Tata Motors: टाटा ने बाजार में उतारी नई विंगर प्लस, लॉन्ग टूर के लिए है बेस्ट ऑप्शन

Tata Motors: देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स यात्री और कमर्शियल दोनों सेगमेंट में अपने विस्तृत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के लिए जानी जाती है। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में Tata Winger Plus पेश किया है। यह नया वाहन खासतौर पर पर्यटन और कर्मचारियों के आरामदायक परिवहन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
खासियतें
Tata Winger Plus को मोनोकॉक चेसिस पर तैयार किया गया है, जो मजबूती और स्थिरता सुनिश्चित करता है। इसमें 9 सीटों का लेआउट दिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें रिक्लाइनिंग कैप्टन सीटें, एडजस्टेबल आर्मरेस्ट, व्यक्तिगत यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, एसी वेंट्स और पर्याप्त लेगस्पेस जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
इस वाहन में कंपनी ने 2.2-लीटर डाइकोर डीजल इंजन दिया है, जो 100 hp की पावर और 200 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
कंपनी का बयान
टाटा मोटर्स के कमर्शियल पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट आनंद एस ने कहा- “विंगर प्लस को यात्रियों को बेहतरीन अनुभव और फ्लीट ऑपरेटरों के लिए आकर्षक मूल्य प्रदान करने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है। यह अपने क्लास-लीडिंग कम्फर्ट फीचर्स, बेहतर दक्षता और कम ऑपरेटिंग कॉस्ट के साथ कमर्शियल पैसेंजर सेगमेंट में नए मानक स्थापित करेगा।”
कीमत
नई Tata Winger Plus को भारत में ₹20.60 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
(मंजू कुमारी)
