Tata SUV: टाटा सूमो की वापसी की अटकलें तेज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मॉडर्न कॉन्सेप्ट

tata-sumo comeback Suvs modern-concept-design viral
X

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मॉडर्न कॉन्सेप्ट

टाटा सूमो अपने बॉक्सी डिजाइन, मजबूत बनावट और शानदार प्रैक्टिकैलिटी के लिए मशहूर थी। ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस और बेहतरीन रफ-रोड क्षमता इसे खास बनाती थी।

Tata SUV: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Tata Sumo एक ऐसा नाम है, जिसने दशकों तक अपनी मजबूत पहचान बनाए रखी। अपने बॉक्सी डिजाइन, दमदार बनावट और बेहतरीन प्रैक्टिकैलिटी के कारण Tata Sumo को खासतौर पर ग्रामीण इलाकों, टैक्सी सेगमेंट और ऑफ-रोड इस्तेमाल के लिए पसंद किया जाता था। ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस और भरोसेमंद डीजल इंजन इसकी सबसे बड़ी ताकत रहे। हालांकि, अप्रैल 2019 में BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद Tata Motors ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था।

अब एक बार फिर Tata Sumo चर्चा में है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर @geekedout__ नाम के यूजर द्वारा शेयर की गई Tata Sumo की मॉडर्न कॉन्सेप्ट इमेज तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों ने ऑटो प्रेमियों के बीच एक बार फिर Sumo की वापसी को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है।

नई टाटा सूमो में मिल सकते हैं ये फीचर्स

वायरल हो रही इन कॉन्सेप्ट तस्वीरों में Tata Sumo को एक दमदार, रग्ड और ऑफ-रोड फोकस्ड SUV के रूप में पेश किया गया है। हरे रंग में दिखाई गई यह SUV फ्रंट, साइड और रियर प्रोफाइल से बेहद मस्क्युलर नजर आती है। फ्रंट में स्लिम LED हेडलाइट्स, चौड़ी ग्रिल और बीच में Tata का लोगो दिया गया है, जो इसे मॉडर्न लुक देने के साथ-साथ इसकी क्लासिक पहचान भी बनाए रखता है।

साइड प्रोफाइल में बड़े अलॉय व्हील्स, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और ब्लैक क्लैडिंग SUV की ऑफ-रोड क्षमता को दर्शाते हैं। वहीं रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट्स और बड़े अक्षरों में लिखा “SUMO” इसे प्रीमियम टच देता है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मॉडर्न डैशबोर्ड लेआउट और स्पेशियस केबिन दिखाया गया है। कुल मिलाकर, इसका डिजाइन Land Rover Defender से प्रेरित लगता है, लेकिन Tata की अलग पहचान साफ झलकती है।

कंपनी के पूर्व एमडी से नाम से मिली पहचान

Tata Sumo को पहली बार 1994 में लॉन्च किया गया था। इसका नाम Tata Motors के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर सुमंत मूलगांवकर के नाम पर रखा गया था। शुरुआत में यह 10-सीटर SUV थी और इसे खासतौर पर मिलिट्री और रफ-रोड ट्रांसपोर्ट के लिए डिजाइन किया गया था। 1990 और 2000 के दशक में यह देश की सबसे लोकप्रिय MUVs में शामिल रही।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tata Sumo के रिवाइवल को लेकर 2025 में चर्चाएं तेज हो सकती हैं। अगर कंपनी इसे दोबारा लॉन्च करती है, तो यह 7 या 9-सीटर ऑप्शन, दमदार डीजल इंजन और आधुनिक सेफ्टी फीचर्स के साथ Mahindra Scorpio-N और Thar जैसी SUVs को कड़ी टक्कर दे सकती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story