Tata Sierra: लॉन्च से पहले डीलर इवेंट में दिखाई गई ये SUV; पेट्रोल, डीजल और ईवी में ऑप्शन के साथ होगी लॉन्च

Tata Sierra Showcased At Recent Dealer Meet: टाटा मोटर्स अपने ICE और इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को लगातार बड़ा रही है। कंपनी आने वाले कुछ महीनों में कई नए मॉडल जोड़ने वाली है। कंपनी कैलेंडर ईयर 2030 के आखिर तक कई नए नेमप्लेट लॉन्च करने वाली है। इस नेमप्लेट का पहला फेस सिएरा है, जिसे 2025 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। सिएरा को हाल ही में एक डीलर मीट इवेंट में भी एक बार फिर पेश किया गया था। टाटा मोटर्स का प्रोजेक्ट सिएरा भारत के सबसे प्रतीक्षित लॉन्च में से एक है। सिएरा नेमप्लेट का भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री पर गहरा प्रभाव है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।
2025 के आखिर तक लॉन्च होने की उम्मीद
टाटा मोटर्स ने सिएरा SUV को फिर से पेश किया है। कंपनी इस बार किसी सार्वजनिक मंच पर नहीं, बल्कि एक निजी प्लेटफॉर्म पर दिखाया है। इस शोकेस के प्राप्तकर्ता टाटा मोटर्स द्वारा आयोजित एक रणनीतिक बैठक इवेंट में देश के प्रमुख डीलर थे। इसी मीटिंग में टाटा ने 2030 के आखिर तक 7 नए नेमप्लेट लॉन्च करने की घोषणा की थी। इन नेमप्लेट्स में से एक टाटा सिएरा है, जो इन 7 में से पहली लॉन्च होने वाली नेमप्लेट भी होगी। इस डीलर मीट इवेंट में पेश टाटा सिएरा 2025 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित की गई सिएरा जैसी ही हो सकती है। उम्मीद है कि 2025 के आखिर तक शायद इसे लॉन्च भी कर दिया जाए।
टाटा सिएरा का डिजाइन और फीचर्स
नई सिएरा का मॉडल बहुत ज्यादा अलग है, लेकिन इसमें एक बड़ा ग्लास एरिया और बॉक्सी सिल्हुट दिया गया, जो पुरानी सिएरा की याद दिलाता है। इसे 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया गया था। वहीं, नई सिएरा का लुक लोगों को काफी पसंद भी आया था। इसके रैप-अराउंड रियर विंडो को शानदार टच देने के साथ ही अलग डिजाइन भी दिया गया है, जो भारतीय बाजार में आने वाली किसी भी कार में देखने के लिए नहीं मिलता है। सिएरा का इंटीरयर कई बेहतरीन और प्रीमियम फीचर्स से लैस रहने वाला है। इसमें थ्री स्क्रीन सेटअप देखने के लिए मिलेगी, जिसकी कुछ फोटोज हाल ही में वायरल हुई है।
टाटा सिएरा का इंजन और सेफ्टी
सिएरा में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन देखने के लिए मिल सकता है, या फिर हैरियर वाला 2.0-लीटर मल्टीजेट इंजन भी दिया जा सकता है। इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को दो बैटरी पैक के साथ ऑफर किया जा सकता है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में क्वाड व्हील ड्राइव पेश किया है, जो नई हैरियर ईवी में देखने के लिए मिला है। यह फीचर सिएरा में भी देखने के लिए मिल सकता है। इसमें चार-स्पोक डिजाइन वाले स्टीयरिंग देखने के लिए मिल सकते है। टाटा की इस कार में ADAS फीचर्स देखने के लिए मिल सकता है।
(मंजू कुमारी)
