Tata Sierra: सिर्फ ₹21,000 टोकन में मिल रही यह दमदार SUV, पहले दिन रिकॉर्ड 70 हजार बुकिंग

Tata Sierra Booking: पहले दिन 70 हजार बुकिंग, ₹21,000 टोकन अमाउंट; जानिए कीमत, इंजन और फीचर्स
Tata Sierra Booking Day 1: टाटा मोटर्स ने 16 दिसंबर से अपनी न्यू सिएरा SUV की बुकिंग शुरू की है। ऐसे में बुकिंग के पहले ही दिन इसे 70,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गईं। इतना ही नहीं, करीब 1.35 लाख संभावित ग्राहकों ने अपनी पसंदीदा कॉन्फिगरेशन जमा कर दी हैं और बुकिंग की फॉर्मेलिटी पूरी करने की प्रोसेस में हैं।
न्यू सिएरा की एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपए है। बुकिंग का टोकन अमाउंट 21,000 रुपए है। इसकी डिलीवरी 15 जनवरी से शुरू होगी। कंपनी ने ICC महिला विश्व कप 2025 जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों को सिएरा की पहली यूनिट गिफ्ट की है।
टाटा सिएरा का इंजन और स्पेसिफिकेशन्स
- नई जेन सिएरा नए 1.5-लीटर GDi टर्बो पेट्रोल के साथ आ रही है जो 158bhp और 255Nm जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड AT के साथ आता है।
- सिएरा को 1.5-लीटर NA पेट्रोल के साथ भी ले सकते हैं जो 105bhp और 145Nm जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड MT या 7-स्पीड DCT के साथ लिया जा सकता है।
- इसमें 1.5-लीटर फोर-पॉट डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जो 116bhp और 260Nm देता है, इसे 6-स्पीड MT या 7-स्पीड DCT में जोड़ा गया है।
- सिएरा के लिए AWD की भी घोषणा की है। यह न्यू जेन की गाड़ियों में यह टेक्नोलॉजी वाला पहला टाटा मॉडल होगा। इसकी लंबाई 4.6m और व्हीलबेस 2.7m है।
टाटा सिएरा का इंटीरियर और फीचर्स
- सिएरा का केबिन कर्व से काफी मिलता-जुलता है। हलांकि, इसमें टाटा डिजाइन लैंग्वेज के कुछ एलिमेंट्स पहली बार शामिल किए गए हैं।
- इसमें ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट, साउंड बार के साथ 12-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, HUD और एक नया सेंटर कंसोल दिया है।
- अन्य फीचर्स में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें हैं।
- आइकॉनिक एल्पाइन रूफ को नए जमाने के हिसाब से बनाया गया है, इसमें कोई कर्वेचर नहीं है। यह अब एक एक्सेंटेड फ्लैट ग्लास है।
टाटा सिएरा के फीचर्स और सेफ्टी
- सिएरा में बॉक्सी सिल्हूट, अल्पाइन ग्लास रूफ, 19-इंच एलॉय व्हील्स, फुल-LED लाइट पैकेज, रियर स्पॉइलर और सिग्नेचर टाटा ग्रिल का नया वर्जन शामिल है।
- यह छह एक्सटीरियर और तीन इंटीरियर कलर स्कीम में उपलब्ध है। सिएरा के सभी वर्जन में 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट मिलते हैं।
- इसे 4 वैरिएंट, 3 पावरट्रेन और 6 कलर स्कीम में उपलब्ध है। इसकी बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी। इसकी डिलीवरी 15 जनवरी, 2026 से शुरू की जाएगी।
(मंजू कुमारी)
