Tata Sierra: लंबे इंतजार के बाद फाइनली ये SUV लॉन्च, 4 वैरिएंट और 6 कलर्स मिलेंगे; जानिए इसकी कीमत

लंबे इंतजार के बाद फाइनली ये SUV लॉन्च, 4 वैरिएंट और 6 कलर्स मिलेंगे; जानिए इसकी कीमत
X
टाटा सिएरा लॉन्च
टाटा मोटर्स ने लंबे इंतजार के साथ अपनी न्यू जनरेशन सिएरा SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। चलिए सिएरा के बारे में डिटेल से जानते हैं।

Tata Sierra Launched in India: टाटा मोटर्स ने लंबे इंतजार के साथ अपनी न्यू जनरेशन सिएरा SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी वैसे तो इसे कई बार दिखा चुकी थी, लेकिन इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया था। ऐसे में अब कंपनी ने इसकी कीमतों की डिटेल शेयर कर दी है। सिएरा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपए है। ये इसकी इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत है। यानी लिमिटेड समय तक ही ये कीमत लागू रहेगा। इसके बाद इसकी कीमतों में इजाफा किया जाएगा। चलिए सिएरा के बारे में डिटेल से जानते हैं।

टाटा सिएरा का इंजन और स्पेसिफिकेशन्स

  • नई जेन सिएरा नए 1.5-लीटर GDi टर्बो पेट्रोल के साथ आ रही है जो 158bhp और 255Nm जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड AT के साथ आता है।
  • सिएरा को 1.5-लीटर NA पेट्रोल के साथ भी ले सकते हैं जो 105bhp और 145Nm जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड MT या 7-स्पीड DCT के साथ लिया जा सकता है।
  • इसमें 1.5-लीटर फोर-पॉट डीजल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जो 116bhp और 260Nm देता है, इसे 6-स्पीड MT या 7-स्पीड DCT में जोड़ा गया है।
  • सिएरा के लिए AWD की भी घोषणा की है। यह न्यू जेन की गाड़ियों में यह टेक्नोलॉजी वाला पहला टाटा मॉडल होगा। इसकी लंबाई 4.6m और व्हीलबेस 2.7m है।

टाटा सिएरा का इंटीरियर और फीचर्स

  • सिएरा का केबिन कर्व से काफी मिलता-जुलता है। हलांकि, इसमें टाटा डिजाइन लैंग्वेज के कुछ एलिमेंट्स पहली बार शामिल किए गए हैं।
  • इसमें ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट, साउंड बार के साथ 12-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम, HUD और एक नया सेंटर कंसोल दिया है।
  • अन्य फीचर्स में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें हैं।
  • आइकॉनिक एल्पाइन रूफ को नए जमाने के हिसाब से बनाया गया है, इसमें कोई कर्वेचर नहीं है। यह अब एक एक्सेंटेड फ्लैट ग्लास है।

टाटा सिएरा के फीचर्स और सेफ्टी

  • सिएरा में बॉक्सी सिल्हूट, अल्पाइन ग्लास रूफ, 19-इंच एलॉय व्हील्स, फुल-LED लाइट पैकेज, रियर स्पॉइलर और सिग्नेचर टाटा ग्रिल का नया वर्जन शामिल है।
  • यह छह एक्सटीरियर और तीन इंटीरियर कलर स्कीम में उपलब्ध है। सिएरा के सभी वर्जन में 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट मिलते हैं।
  • इसे 4 वैरिएंट, 3 पावरट्रेन और 6 कलर स्कीम में उपलब्ध है। इसकी बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी। इसकी डिलीवरी 15 जनवरी, 2026 से शुरू की जाएगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story