Tata Sierra: पहली बार इस SUV का इंटीरियर हुई लीक, डैशबोर्ड पर 3 स्क्रीन का सेटअप दिया; देखें डिटेल

पहली बार इस SUV का इंटीरियर हुई लीक, डैशबोर्ड पर 3 स्क्रीन का सेटअप दिया; देखें डिटेल
X

इस SUV का इंटीरियर हुई लीक

टाटा मोटर्स इस साल सितंबर में अपने पोर्टफोलियो में नई सिएरा SUV जोड़ सकती है। इसे हाल ही में एक डीलर इवेंट में भी पेश किया गया था।

Tata Sierra Interiors Fully Revealed Triple Screen Layout: टाटा मोटर्स इस साल सितंबर में अपने पोर्टफोलियो में नई सिएरा SUV जोड़ सकती है। इसे हाल ही में एक डीलर इवेंट में भी पेश किया गया था। ऐसे में अब इसके इंटीरियर की डिटेल भी सामने आ गई है। इसके नए स्पाई फोटोज में इसका इंटीरियर और डैशबोर्ड पूरी तरह नजर आ रा है। दरअसल, इस कार को पुणे के ट्रैफिक में परीक्षण के दौरान देखा गया। ये कंपी की बेहद प्रीमियम कार है, जिसमें ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप नजर आ रहा है।

सिएरा का इंटीरियर

  • टाटा रिएरा के डैशबोर्ड पर 3 कनेक्टेड डिस्प्ले नजर आ रहे हैं, जो किसी भी टाटा व्हीकल में पहली बार है।
  • इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट के लिए एक सेंट्रल टचस्क्रीन और को-पैसेंजर डिस्प्ले शामिल है।
  • यह फ्यूचरिस्टिक लेआउट केबिन को एक हाई-टेक, लक्जरी SUV जैसा लुक देता है, जैसा महिंद्रा XEV 9e में देखा है।
  • स्क्रीन बड़ी और सिंगल ग्लास हाउसिंग के साथ इंटीग्रेटेड की गई है जो इसे एक साफ-सुथरा लुक देती है।

इंटीरियर के अन्य फीचर्स

  • इसके अन्य फीचर्स में टेम्परेचर सेटिंग के लिए फिजिकल अप/डाउन कंट्रोल के साथ टच-आधारित HVAC कंट्रोल दिया है।
  • इसमें टाटा लोगो वाला एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। गियर लीवर एरिया को सॉफ्ट-टच मटेरियल दिया है।
  • मेटैलिक इन्सर्ट के मिक्स से बड़े करीने से डिजाइन किया गया है, जो इसकी प्रीमियम अपील को और बढ़ाता है।

सिएरा का एक्सपेक्टेड फीचर्स

  • इसमें एक बड़ा ग्लास एरिया और बॉक्सी सिल्हुट दिया गया, जो पुरानी सिएरा की याद दिलाता है।
  • इसे 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया गया था। वहीं, सिएरा का लुक लोगों को काफी पसंद आया।
  • इसके रैप-अराउंड रियर विंडो को शानदार टच देने के साथ ही अलग डिजाइन भी दिया गया है।
  • इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन या हैरियर वाला 2.0-लीटर मल्टीजेट इंजन भी दिया जा सकता है।
  • इसमें चार-स्पोक डिजाइन वाले स्टीयरिंग देखने के लिए मिल सकते है। इसमें ADAS फीचर्स भी देखने को मिलेगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story