Safari And Harrier: टाटा की इन दोनों SUVs पर आया ₹1 लाख का ईयरएंड डिस्काउंट, जानिए ऑफर की डिटेल

दोनों SUVs पर आया ₹1 लाख का ईयरएंड डिस्काउंट
Tata Safari And Harrier Discounts December 2025: टाटा मोटर्स अपनी सफारी और हैरियर SUVs पर इस महीने ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है। कंपनी साल खत्म होने के मौके पर इन SUVs पर 1 लाख रुपए के बेनिफिट दे रही है। ये दोनों कंपनी की सबसे प्रीमियम SUVs हैं। सफारी के हायर-स्पेक वैरिएंट पर 75,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, MY2025 मॉडल पर 1 लाख रुपए के बेनिफिट मिलेंगे। दूसरी तरफ, हैरियर के हायर-स्पेक वैरिएंट पर 75,000 रुपए और MY2025 मॉडल पर 1 लाख रुपए तक का फायदा मिलेगा।
सफारी और हैरियर की कीमतें
टाटा सफारी की एक्स-शोरूम कीमतें 14.66 लाख से 25.96 लाख रुपए के बीच है। वहीं, हैरियर की एक्स-शोरूम कीमतें 14 लाख से 25.24 लाख रुपए तक जाती हैं। इस दोनों SUVs में 170hp पावर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जिसे MT या AT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
न्यू जनरेशन सफारी और हैरियर
- कंपनी ने सफारी और हैरियर SUVs के न्यू जनरेशन मॉडल पर काम शुरू कर दिया है। इसकी लॉन्चिंग में छोड़ा वक्त लगेगा।
- न्यू जेन की ये SUVs एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। नए प्लेटफॉर्म से ये SUVs मौजूदा मॉडल से लंबी होंगी।
- ये आंतरिक दहन इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पावरट्रेन के साथ-साथ AWD टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगा।
- कंपनी की ये दोनों SUVs मौजूदा जनरेशन की लैंड रोवर के D8 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं। ये प्लेटफॉर्म कई चीजों को सपोर्ट नहीं करता।
मल्टीपर्पज प्लेटफॉर्म हो रहा तैयार
- टाटा मोटर्स इस SUV के लिए एक नया प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है, ताकि इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जा सके।
- इसे महिंद्रा के NFA यूनिट की तरह ही डेवलप किया जा रहा है, जो 4×4 ड्राइव सिस्टम के साथ ICE और इलेक्ट्रिक को सपोर्ट करेगा।
- इनमें डुअल डिजिटल स्क्रीन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड टेलगेट और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स दिए हैं।
- इसके स्टील्थ एडिशन SUV के इंटीरियर में ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे बेहद प्रीमियम फील देता है।
(मंजू कुमारी)
