Safari And Harrier: टाटा की इन दोनों SUVs पर आया ₹1 लाख का ईयरएंड डिस्काउंट, जानिए ऑफर की डिटेल

टाटा की इन दोनों SUVs पर आया ₹1 लाख का ईयरएंड डिस्काउंट, जानिए ऑफर की डिटेल
X

दोनों SUVs पर आया ₹1 लाख का ईयरएंड डिस्काउंट

टाटा मोटर्स अपनी सफारी और हैरियर SUVs पर इस महीने ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है। कंपनी साल खत्म होने के मौके पर इन SUVs पर 1 लाख रुपए के बेनिफिट दे रही है।

Tata Safari And Harrier Discounts December 2025: टाटा मोटर्स अपनी सफारी और हैरियर SUVs पर इस महीने ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है। कंपनी साल खत्म होने के मौके पर इन SUVs पर 1 लाख रुपए के बेनिफिट दे रही है। ये दोनों कंपनी की सबसे प्रीमियम SUVs हैं। सफारी के हायर-स्पेक वैरिएंट पर 75,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, MY2025 मॉडल पर 1 लाख रुपए के बेनिफिट मिलेंगे। दूसरी तरफ, हैरियर के हायर-स्पेक वैरिएंट पर 75,000 रुपए और MY2025 मॉडल पर 1 लाख रुपए तक का फायदा मिलेगा।

सफारी और हैरियर की कीमतें

टाटा सफारी की एक्स-शोरूम कीमतें 14.66 लाख से 25.96 लाख रुपए के बीच है। वहीं, हैरियर की एक्स-शोरूम कीमतें 14 लाख से 25.24 लाख रुपए तक जाती हैं। इस दोनों SUVs में 170hp पावर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जिसे MT या AT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

न्यू जनरेशन सफारी और हैरियर

  • कंपनी ने सफारी और हैरियर SUVs के न्यू जनरेशन मॉडल पर काम शुरू कर दिया है। इसकी लॉन्चिंग में छोड़ा वक्त लगेगा।
  • न्यू जेन की ये SUVs एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। नए प्लेटफॉर्म से ये SUVs मौजूदा मॉडल से लंबी होंगी।
  • ये आंतरिक दहन इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पावरट्रेन के साथ-साथ AWD टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगा।
  • कंपनी की ये दोनों SUVs मौजूदा जनरेशन की लैंड रोवर के D8 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं। ये प्लेटफॉर्म कई चीजों को सपोर्ट नहीं करता।

मल्टीपर्पज प्लेटफॉर्म हो रहा तैयार

  • टाटा मोटर्स इस SUV के लिए एक नया प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है, ताकि इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जा सके।
  • इसे महिंद्रा के NFA यूनिट की तरह ही डेवलप किया जा रहा है, जो 4×4 ड्राइव सिस्टम के साथ ICE और इलेक्ट्रिक को सपोर्ट करेगा।
  • इनमें डुअल डिजिटल स्क्रीन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड टेलगेट और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स दिए हैं।
  • इसके स्टील्थ एडिशन SUV के इंटीरियर में ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे बेहद प्रीमियम फील देता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story