EV Sales: टाटा नेक्सन ईवी ने रचा इतिहास, बिक्री में पार किया 1 लाख यूनिट का आंकड़ा

tata-nexon-ev-hits-one-lakh-sales check details
X

Tata Nexon EV ने बनाया नया रिकॉर्ड 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया 

टाटा नेक्सन ईवी फीचर्स के मामले में बेहद एडवांस है, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कंपनी की लोकप्रिय एसयूवी है। Tata Nexon EV दो बैटरी विकल्पों में उपलब्ध है।

EV Sales: भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) कई सेगमेंट में अपनी मजबूत मौजूदगी रखती है। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कंपनी की लोकप्रिय एसयूवी Tata Nexon EV ने हाल ही में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी ने बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड बनाते हुए 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

Tata Nexon EV ने बनाया नया रिकॉर्ड

टाटा मोटर्स की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, Tata Nexon EV अब भारत की उन चुनिंदा इलेक्ट्रिक एसयूवी में शामिल हो गई है, जिन्होंने 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। यह उपलब्धि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती स्वीकार्यता को भी दर्शाती है।

फीचर्स से है भरपूर

Tata Nexon EV फीचर्स के मामले में बेहद एडवांस है। इसमें LED हेडलैंप और टेललैंप, पैडल शिफ्टर्स, चार्जिंग पोर्ट, कूल्ड ग्लव बॉक्स, रियर एसी वेंट्स, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, पैनोरमिक सनरूफ, पार्किंग सेंसर्स, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स, ऑटो होल्ड, हिल असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, 6 एयरबैग्स, ESP, ABS, EBD, SOS कॉल, TPMS, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, OTA अपडेट्स, ऑटो डिमिंग IRVM, एयर प्यूरिफायर, एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जर और 31.24 सेमी का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

मोटर, बैटरी और रेंज

Tata Nexon EV दो बैटरी विकल्पों में उपलब्ध है।

  • 30 kWh बैटरी वेरिएंट में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 95 kW की पावर और 215 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह एसयूवी 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 9.2 सेकंड में पकड़ लेती है और सिंगल चार्ज में करीब 210 से 230 किमी की रियल-वर्ल्ड रेंज देती है।
  • 45 kWh बैटरी वेरिएंट में 106 kW की पावर और 215 Nm का टॉर्क मिलता है। यह वेरिएंट 0-100 किमी/घंटा की स्पीड 8.9 सेकंड में हासिल करता है और एक बार चार्ज करने पर 350 से 375 किमी तक चल सकता है।

कीमत कितनी है?

भारतीय बाजार में Tata Nexon EV की एक्स-शोरूम कीमत ₹12.49 लाख से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹17 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

किनसे है मुकाबला

इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में Tata Nexon EV का मुकाबला MG Windsor EV और Hyundai Creta EV जैसी गाड़ियों से होता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story