Tata Motors: कंपनी 4 मीटर से बड़ी कारों और SUVs में देगी CNG और हाइब्रिड इंजन, अंडरबॉडी टैंक मिलेगा

कंपनी 4 मीटर से बड़ी कारों और SUVs में देगी CNG और हाइब्रिड इंजन, अंडरबॉडी टैंक मिलेगा
X
टाटा मोटर्स का नया प्लान
टाटा मोटर्स अपनी बड़ी कार और SUVs के लिए CNG और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का मूल्यांकन कर रही है। उम्मीद है कि कर्व और सिएरा में भी इसका असर पड़ेगा।

Tata Motors Studying CNG and Hybrid Options for 4 Metres: टाटा मोटर्स अपनी बड़ी कार और SUVs के लिए CNG और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन का मूल्यांकन कर रही है। यह 4 मीटर से कम वाले सेगमेंट से आगे अपनी प्रोपल्शन स्ट्रैटजी के एक कैलिब्रेटेड डायवर्सिफिकेशन का संकेत है। इंडस्ट्री CAFE 3 के तहत कम लागत वाले पावरट्रेन और कड़े ईंधन दक्षता मानदंडों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब कॉम्पटीटर मारुति सुजुकी ने विक्टोरिस जैसे मॉडलों के साथ प्रीमियम सेगमेंट में CNG का विस्तार किया है, जिसमें अंडरबॉडी CNG सिलेंडर मिलता है।

CNG कारों की बढ़ रही डिमांड

  • वैकल्पिक फ्यूल सेगमेंट में टाटा मोटर्स की अपनी गति तेजी से मजबूत हुई है। कंपनी ने कैलेंडर ईयर 2024 में 1.2 लाख से ज्यादा CNG व्हीकल बेचे और इस कैलेंडर वर्ष में बिक्री 1.5 लाख यूनिट की तरफ बढ़ रही है।
  • जिससे कॉम्पैक्ट कारों से आगे CNG का विस्तार करने के व्यावसायिक मामले को बल मिलता है। फाइनेंशियल ईयर 26 की दूसरी तिमाही के आय कॉल के दौरान कंपनी के MD और CEO शैलेश चंद्रा ने इसकी पुष्टि की।

4.3 सेगमेंट में कंपनी की कड़ी नजर

चंद्रा ने बताया कि हम 4 मीटर से कम लंबाई वाली सभी कारों के लिए CNG का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हम 4.3 मीटर सेगमेंट पर भी कड़ी नजर रख रहे हैं। अगर हमें वहां डिमांड दिखाई देती है, तो हम उस सेगमेंट में भी CNG प्रोडक्ट के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर सकते हैं।" CNG में बढ़ती दिलचस्पी ऐसे बाजार के माहौल में देखी जा रही है जहां मिडिमय साइज के खरीदार पेट्रोल की ऊंची कीमतों, डीजल की घटती डिमांड और शहरी आवागमन की बढ़ती जरूरतों के कारण कम ईंधन लागत वाले विकल्पों की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं।

सिएरा, कर्व में भी मिलेगा ऑप्शन

  • इसके विपरीत, टाटा मोटर्स के लिए मजबूत हाइब्रिड कारें एक प्रतिक्रियाशील और प्रतिस्पर्धात्मक विकल्प बनी हुई हैं। इस नए प्लान का असर कर्व, सिएरा जैसे मॉडल पर देखने को मिल सकता है।
  • चंद्रा ने कहा कि जैसा कि मैंने कहा, हाइब्रिड प्रतिक्रियाशील है, हम प्रतिस्पर्धात्मकता के नजरिए से बाजार का और अध्ययन करेंगे। शुरुआत में जिन सेगमेंट पर ध्यान देना होगा, वे ऊंची और बड़ी कारें होंगी।
  • टाटा मोटर्स तकनीकी रूप से तैयार है, लेकिन हाइब्रिडाइजेशन अभी मूल्यांकन के चरण में है। उम्मीद है कि कंपनी अपनी कर्व और न्यू सिएरा SUV में भी इन ऑप्शन के साथ आगे बढ़ सकती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story