Car Sales: टाटा मोटर्स का पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में धांसू प्रदर्शन, नवंबर में बेची इतनी गाड़ियां?

tata-motors-november-car-sales records 25-percent growth
X

क्सन, पंच और टियागो/टिगोर जैसी लोकप्रिय कारों की मजबूत डिमांड ने अहम भूमिका

टाटा मोटर्स की नवंबर 2025 में शानदार बिक्री में पिछले वर्ष के मुकाबले 22% की बढ़ोतरी देखने को मिली। नेक्सन, पंच और टियागो/टिगोर जैसी लोकप्रिय कारों की मजबूत डिमांड ने अहम भूमिका निभाई।

Car Sales: टाटा मोटर्स ने नवंबर 2025 में Passenger Vehicles (PV) सेगमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कंपनी की कुल घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बिक्री 59,199 यूनिट्स रही, जो नवंबर 2024 की 47,117 यूनिट्स की तुलना में 25.6% की मजबूत वृद्धि दर्शाती है। यह बढ़त भारतीय ऑटो मार्केट में टाटा मोटर्स की लगातार मजबूत होती पकड़ और इसके इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पोर्टफोलियो की बढ़ती लोकप्रियता को स्पष्ट करती है।

घरेलू बाज़ार में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

नवंबर 2025 में घरेलू PV बिक्री (जिसमें EV शामिल हैं) 57,436 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की 47,063 यूनिट्स की तुलना में 22% की उल्लेखनीय वृद्धि है। नेक्सन, पंच और टियागो/टिगोर जैसी लोकप्रिय कारों की मजबूत डिमांड ने इस वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इलेक्ट्रिक वाहनों की दमदार बढ़त

EV सेगमेंट टाटा मोटर्स के लिए सबसे बड़ा ग्रोथ ड्राइवर साबित हुआ। नवंबर 2025 में कुल 7,911 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई, जो नवंबर 2024 के 5,202 यूनिट्स की तुलना में 52.1% की प्रभावशाली वृद्धि है। इससे कंपनी की भारतीय EV मार्केट में अग्रणी स्थिति और भी मजबूत हो गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में शानदार छलांग

इंटरनेशनल बिजनेस (IB) सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने इस महीने अप्रत्याशित और ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। नवंबर 2025 में 1,763 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि नवंबर 2024 में यह संख्या केवल 54 यूनिट्स थी—यानी 3164.8% की जबरदस्त छलांग। यह तेज़ वृद्धि कंपनी के वैश्विक विस्तार और नए अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में उसके उत्पादों को मिल रहे सकारात्मक रिस्पॉन्स का संकेत है।

कुल मिलाकर, नवंबर 2025 टाटा मोटर्स के लिए बेहद सफल महीना साबित हुआ है। यह प्रदर्शन कंपनी की मजबूत प्रोडक्ट स्ट्रेटजी, EV पर फोकस, और घरेलू व विदेशी बाज़ारों में बढ़ती पैठ का नतीजा है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story