JLR Sales: साइबर अटैक से सितंबर में लैंड रोवर की बिक्री धड़ाम, जानें क्या है कंपनी का प्लान?

tata-motors jaguar land rover september sales decline check why
X

सितंबर 2025 में JLR ने केवल 6,419 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने यह संख्या 10,807 यूनिट्स थी। 

जगुआर लैंड रोवर के आईटी सिस्टम में सितंबर में गंभीर साइबर सिक्योरिटी ब्रीच हुआ। इसके चलते कंपनी ने तीन प्रमुख प्लांट्स में प्रोडक्शन रोक दिया, ताकि घाटे को कम से कम किया जा सके।

JLR Sales: टाटा मोटर्स के लग्ज़री ब्रांड Jaguar Land Rover (JLR) पिछले एक महीने से गंभीर साइबर अटैक का सामना कर रहा है, जिससे सितंबर माह में इसकी बिक्री पर असर पड़ा है। Tata Motors की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, JLR की सितंबर सेल्स में गिरावट दर्ज की गई है।

JLR की सितंबर सेल्स

सितंबर 2025 में JLR ने केवल 6,419 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने यह संख्या 10,807 यूनिट्स थी। साल-दर-साल यह गिरावट साइबर अटैक के कारण हुई है।

क्या हुआ पूरा मामला?

सितंबर की शुरुआत में JLR के आईटी सिस्टम पर एक गंभीर साइबर सिक्योरिटी ब्रीच हुआ। इसके चलते कंपनी ने अपने तीन प्रमुख प्लांट्स में प्रोडक्शन रोक दिया, ताकि नुकसान को न्यूनतम किया जा सके। उत्पादन बंदी को 24 सितंबर तक बढ़ा दिया गया, जिससे वैश्विक संचालन प्रभावित हुआ और हजारों गाड़ियों का उत्पादन ठप हो गया। साइबर अटैक की गंभीरता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि दो हफ्तों से अधिक समय बीतने के बाद भी कंपनी अपने सिस्टम को पूरी तरह से बहाल नहीं कर पाई है।

JLR के कामकाज पर असर

इस साइबर हमले का समय JLR के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। कंपनी पहले से ही अमेरिकी टैरिफ, बढ़ती लागत और घटते मुनाफे जैसी समस्याओं का सामना कर रही थी। प्रोडक्शन बंद होने से सप्लाई चेन और बिक्री लक्ष्यों पर भी गंभीर असर पड़ा है, खासकर प्रमुख बाजारों में।

कंपनी की प्रतिक्रिया

JLR ने 2023 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के साथ 80 करोड़ पाउंड (लगभग 8,000 करोड़ रुपये) का पांच साल का अनुबंध किया था, जो कंपनी के डिजिटल बदलाव की रणनीति का हिस्सा था। इसके बावजूद इतना बड़ा साइबर हमला कंपनी के लिए एक बड़ा झटका है।

कंपनी फिलहाल अपने पूरे ध्यान को सिस्टम को सुरक्षित रूप से बहाल करने और परिचालन सामान्य करने पर केंद्रित कर रही है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story