Good Buy 2025 Offer: टाटा पंच CNG खरीदने का बेस्ट टाइम, 31 दिसंबर तक सिर्फ इतने में मिल रही

X
टाटा पंच CNG खरीदने का बेस्ट टाइम
टाटा मोटर्स पंच CNG पर अपने ग्राहकों के लिए 'गुड बाय 2025' ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के चलते 31 दिसंबर तक इसे सिर्फ 6.67 लाख रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Tata Punch CNG Motors Good Buy 2025 Offer: टाटा मोटर्स पंच CNG पर अपने ग्राहकों के लिए 'गुड बाय 2025' ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के चलते 31 दिसंबर तक इसे सिर्फ 6.67 लाख रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस ऑफर में 2.42 लाख रुपए का GST एडिशनल डिस्काउंट भी शामिल है। पंच में डुअल CNG सिलेंडर टेक्नोलॉजी मिलती है। जिससे इसमें बूट स्पेस की प्रॉब्लम पूरी तरह खत्म हो जाती है। वहीं, इसका माइलेज 27km/kg तक है। यानी ऑफर का फायदा लेने के लिए ग्राहकों के पास सिर्फ 2 दिन ही बाकी हैं।
टाटा पंच CNG का इंजन और माइलेज
- टाटा पंच CNG के इंजन को तो इसमें डुअल सिलेंडर सेटअप के साथ 1199cc, 3-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो CNG पर 74hp का पावर और 103Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है। पेट्रोल वर्जन के विपरीत, इस वर्जन में ड्राइव मोड नहीं मिलता। ARAI द्वारा इस CNG कार के लिए 26.99km/kg के माइलेज का दावा किया है।
माइलेज टेस्ट ने में ज्यादा दौड़ी कार
- इस कार का रियल वर्ल्ड माइलेज टेस्ट किया गया तब इसने शहर के अंदर 20.7km/kg का शानदार माइलेज दिया। वहीं, हाईवे पर कार का माइलेज बढ़कर 31km/kg हो गया।
- ये कंपनी द्वारा बताए गए माइलेज की तुलना में 4km/kg तक ज्यादा रहा। टाटा पंच iCNG की शहरी दक्षता अल्ट्रोज iCNG की 20.56 किमी/किलोग्राम के लगभग समान है।
टाटा पंच के फीचर्स और सेफ्टी
- टाटा पंच में 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो AC, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है। इसमें डुअल सिलेंडर स्टेपनी वाले एरिया में लगाए गए हैं, जिसके चलते इस कार में बूट स्पेस की कोई कमी नहीं आती है।े
- सेफ्टी के लिए टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है।
(मंजू कुमारी)
