Tata Sierra: इस SUV में मिलेंगी ट्रिपल स्क्रीन, कंपनी ने टीजर दिखाकर किया कन्फर्म; हुंडई क्रेटा से मुकाबला

इस SUV में मिलेंगी ट्रिपल स्क्रीन, कंपनी ने टीजर दिखाकर किया कन्फर्म; हुंडई क्रेटा से मुकाबला
X

इस SUV में मिलेंगी ट्रिपल स्क्रीन

इसी महीने भारतीय बाजार में टाटा की न्यू सिएरा की एंट्री होने वाली है। कंपनी इस 25 नवंबर को लॉन्च करेगी। इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा से हो सकता है।

Tata Sierra Triple Screen Setup Confirms: इसी महीने भारतीय बाजार में टाटा की न्यू सिएरा की एंट्री होने वाली है। कंपनी इस 25 नवंबर को लॉन्च करेगी। ऐसे में अब कंपनी ने इस SUV से जुड़ा एक नया वीडियो टीजर जारी किया है। इसमें कार के इंटीरियर से जुड़ी डिटेल सामने आ गई है। दरअसल, इस कार में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप मिलेगा, इसे कंपनी ने टीजर दिखाकर कन्फर्म कर दिया है। ये सेगमेंट में मिलने वाला पहला फीचर भी है। ऐसे में इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा से हो सकता है।

वीडियो टीजर में क्या-क्या दिखा

  • सिएरा के डैशबोर्ड को एक नहीं बल्कि तीन फ्री-स्टैंडिंग डिस्प्ले के साथ डिजाइन किया है। यह एक ऐसा फीचर है जो इस सेगमेंट के किसी भी दूसरे मॉडल में नहीं मिलता है।
  • कार के अंदर राइट साइड और सेंटर पैनल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन के तौर पर काम करेंगे, जबकि लेफ्ट साइड की यूनिट सामने वाले पैसेंजर के लिए होगी।
  • सेंटर और सामने वाले पैसेंजर के डिस्प्ले 12.3-इंच की यूनिट लगी हैं। ड्राइवर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले कम से कम 10.25 इंच का होना चाहिए। ये तीनों एक कॉमन फ्रेम शेयर करते हैं।
  • पैसेंजर टचस्क्रीन से सामने वाला पैसेंजर वीडियो स्ट्रीम, म्यूजिक प्लेबैक, नेविगेशन और एयर कंडीशनिंग कंट्रोल और गेम खेल सकेंगे। इससे पैसेंजर्स को लंबी यात्रा में आराम मिलेगा।

इंटीरियर पहले ही हो चुका लीक

  • टाटा की इस सिएरा SUV के अंदर डैशबोर्ड पर तीन कनेक्टेड डिस्प्ले हैं, जो किसी भी टाटा कार में पहली बार देखने को मिल रहे हैं।
  • इस सेटअप में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट के लिए एक सेंट्रल टचस्क्रीन और को-पैसेंजर के लिए एक तीसरा डिस्प्ले शामिल है।
  • यह फ्यूचरिस्टिक लेआउट केबिन को एक हाई-टेक, लग्जरी SUV जैसा लुक देता है जैसा पहले महिंद्रा XEV 9e में देखा है।
  • स्क्रीन बड़ी और सिंगल ग्लास हाउसिंग के साथ इंटीग्रेटेड की गई है जो इसे एक साफ-सुथरा लुक देती है।
  • टेम्परेचर सेटिंग के लिए फिजिकल अप/डाउन कंट्रोल के साथ टच-आधारित HVAC कंट्रोल, टाटा लोगो वाला स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं।
  • गियर लीवर एरिया को सॉफ्ट-टच मटीरियल और मेटैलिक इन्सर्ट के मिक्स से बड़े करीने से डिजाइन किया गया है।

सिएरा के एक्सपेक्टेड फीचर्स

  • सिएरा SUV में एक बड़ा ग्लास एरिया और बॉक्सी सिल्हुट दिया गया, जो पुरानी सिएरा की याद दिलाता है।
  • इसे 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया गया था। सिएरा का लुक लोगों को काफी पसंद भी आया था।
  • इसके रैप-अराउंड रियर विंडो को शानदार टच देने के साथ ही अलग डिजाइन भी दिया गया है।
  • भारतीय बाजार में आने वाली किसी भी कार में देखने के लिए नहीं मिलता है। इस वजह से ये अलग पहचान लेकर आएगी।

सिएरा के एक्सपेक्टेड इंजन

  • सिएरा SUV में 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ हैरियर वाला 2.0-लीटर मल्टीजेट इंजन भी दिया जा सकता है।
  • कंपनी द्वारा हाल ही में क्वाड व्हील ड्राइव पेश किया है, जो नई हैरियर ईवी से लेकर सिएरा में में दिया जा सकता है।
  • इसमें चार-स्पोक डिजाइन वाले स्टीयरिंग देखने के लिए मिल सकते है। इसमें ADAS फीचर्स भी मिल सकता है।
  • इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए हो सकती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story