Tata Avinya EV: 2026 के आखिरी तक बाजर में एंट्री करेगी टाटा की ये दमदार इलेक्ट्रिक SUV, जानिए खासियत

X
2026 में आएगी टाटा अविन्या
कंपनी 2026 के लिए अपनी मोस्ट अवेटेड और फ्यूचरिस्टिक अविन्या इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये कई राइवल्स से पहले प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में एक बड़ा कदम होगा।
Tata Avinya EV to Launch by the End of 2026: टाटा मोटर्स ने इस साल का समापन सिएरा के साथ किया है। इस SUV को ग्राहकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इसे महज 1 दिन में ही 70,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई थीं। ऐसे में अब कंपनी 2026 के लिए अपनी मोस्ट अवेटेड और फ्यूचरिस्टिक अविन्या इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये कई राइवल्स से पहले प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में एक बड़ा कदम होगा। ये घरेलू बाजार के लिए EV डिजाइन और टेक्नोलॉजी को लेकर टाटा की रणनीति का हिस्सा है।
अविन्या इलेक्ट्रिक की खास बातें
- अविन्या इलेक्ट्रिक को टाटा मोटर्स के बिल्कुल नए जेन 3 EV आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी, जो खास तौर पर बैटरी-इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बनाया गया एक डेडिकेटेड स्केटबोर्ड-स्टाइल प्लेटफॉर्म है।
- यह आर्किटेक्चर लॉन्ग-रेंज परफॉर्मेंस, रैपिड चार्जिंग कैपेसिटी और हाई लेवल के सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन को सपोर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। ये बेहतर स्ट्रक्चरल एफिशिएंसी और फ्लेक्सिबल कंपोनेंट पैकेजिंग भी देता है।
- अविन्या में एक साफ, मिनिमलिस्ट केबिन होने की उम्मीद है, जिसमें लाउंज जैसा माहौल और एक फ्लैट फ्लोर होगा जो इस्तेमाल करने लायक जगह को ज्यादा से ज्यादा करेगा।
- सस्टेनेबल मटीरियल और एक बिना उलझन वाला लेआउट मुख्य डिजाइन प्रेंसिपल होंगे, जिसमें टाटा पारंपरिक SUV या MPV की तुलना में कम्फर्ट और प्रीमियम एक्सपीरियंस को प्राथमिकता देगा।
500Km से ज्यादा होगी रेंज
- इसके पेश किए गए डिजाइन की बात करें तो इसमें यूनिक 'टी' लाइट सिग्नेचर, बटरफ्लाई डोर और घूमने वाली सीटें दी गई हैं। फ्रंट में बड़े ब्लैक पैनल, LED DRL और ब्लैक बोनट मिलता है।
- साइड प्रोफाइल में बड़े अलॉय व्हील्स के साथ कार के अंदर और बाहर आने के लिए चौड़े दरवाजे दिए गए हैं। पीछे की तरफ, इसमें स्लीक LED स्ट्रिप जैसा स्पॉयलरऔर बड़ा बंपर दिया गया है।
- पैसेंजर्स के लिए ज्यादा स्पेस, हाई सेफ्टी, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट के लिए डिजाइन किया गया है। यह कई कनेक्टिविटी फीचर्स, सेंटर कंसोल पर एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।
- यह डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आ सकती है। एक मोटर एक एक्सेल को पावर देगा। परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फुल चार्ज में 500 KM तक चल जाएगी।
- टाटा अविन्या में अरोमा डिफ्यूजर, रिवॉल्विंग फ्रंट सीट्स और एक पैनोरमिक सनरूफ भी मिलता है। जो इस कार को और भी ज्यादा स्टाइलिश और लग्जरी बनाते हैं।
FY2030 तक 5 नए EV मॉडल
- ऑटोमेकर FY2030 तक 5 नए EV नेमप्लेट लॉन्च करने वाला है। इस बीच, सिएरा EV, नई पंच EV के साथ, 2026 की शुरुआत में डेब्यू करने वाली हैं।
- अपने एडवांस्ड EV प्लेटफॉर्म और यूजर-सेंट्रिक इंटीरियर के साथ, अविन्या भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में मुकाबला करने के लिए तैयार है।
(मंजू कुमारी)
