Victoris SUV: जापान मोटर शो में शोकेस हुई सुजुकी Victoris CBG, जानें क्या है खासियतें?

मारुति सुजुकी ने जापान मोटर शो 2025 में अपनी नई SUV Victoris पेश की
Victoris SUV: मारुति सुजुकी ने जापान मोटर शो 2025 में अपनी नई SUV Victoris पेश की, जो 4.2 से 4.4 मीटर सेगमेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रही है। यह SUV अपने आधुनिक डिजाइन, उन्नत तकनीक और बेहतरीन फीचर्स के लिए चर्चा में है। हालांकि इसमें डीज़ल इंजन नहीं दिया गया है, लेकिन कंपनी ने इसके पावरट्रेन विकल्पों को विविध बनाया है — जिनमें नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, पेट्रोल + CNG, और पेट्रोल + हाइब्रिड शामिल हैं।
अब कंपनी ने इस लाइनअप में एक और विकल्प जोड़ा है — Victoris CBG (Compressed Biomethane Gas) वेरिएंट। यह मॉडल पर्यावरण अनुकूल ईंधन तकनीक की दिशा में मारुति सुजुकी की एक अहम पहल है।
Suzuki Victoris CBG: सतत ऊर्जा की ओर कदम
Victoris CBG को बायोमिथेन गैस (CBG) पर चलने के लिए तैयार किया गया है। यह वही गैस है जो जैविक कचरे, पशु अपशिष्ट और कृषि अवशेषों से उत्पन्न होती है। सुजुकी ने 2022 में CBG प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी और भारत में डेयरी सहकारी संस्थाओं के साथ मिलकर एक मिनी बायोगैस प्लांट मॉडल भी प्रदर्शित किया था।
Victoris CBG की लंबाई 4,360 मिमी, चौड़ाई 1,795 मिमी और ऊंचाई 1,655 मिमी है। इसके एक्सटीरियर पर “Suzuki Compressed Biomethane Gas” थीम वाले आकर्षक रैप्स और ग्राफिक्स लगाए गए हैं। यह वेरिएंट Victoris के CNG मॉडल पर आधारित है, लेकिन इसे खास तौर पर CBG फ्यूल सिस्टम के अनुरूप ट्यून किया गया है।
CBG बनाम CNG — क्या है अंतर?
दोनों ही गैस-आधारित ईंधन हैं, लेकिन उनका स्रोत और प्रकृति अलग है:
CNG (Compressed Natural Gas): यह एक गैर-नवीकरणीय ईंधन है, जो प्राकृतिक गैस भंडार से प्राप्त होता है और बनने में लाखों वर्ष लगते हैं।CBG (Compressed Biomethane Gas): यह नवीकरणीय गैस है, जो जैविक अपशिष्टों से कुछ ही समय में तैयार की जा सकती है। इस प्रकार, CBG न केवल पर्यावरण के लिए बेहतर है, बल्कि ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।
CBG के फायदे
पर्यावरण संरक्षण: बायोवेस्ट और पशु अपशिष्ट से बनने वाली गैस प्रदूषण को कम करती है।
स्थानीय आर्थिक विकास: ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ते हैं।
तेज प्रोडक्शन साइकिल: CNG की तुलना में CBG का उत्पादन तेजी से किया जा सकता है।
ऊर्जा सुरक्षा: नवीकरणीय स्रोत होने के कारण यह भविष्य के लिए अधिक टिकाऊ है।
Suzuki Victoris CBG न केवल एक नई SUV है, बल्कि यह भारत और दुनिया के लिए ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में एक प्रेरक उदाहरण भी बन सकती है।
(मंजू कुमारी)
