Suzuki Recall: सुजुकी ने 250cc सेगमेंट की 2 फेमस बाइक्स को किया रिकॉल, जानें क्या है वजह?

Suzuki Recall: भारतीय बाजार में 250cc सेगमेंट की दो लोकप्रिय बाइक्स- सुजुकी Gixxer 250 और Gixxer SF 250 को कंपनी ने सुरक्षा कारणों से रिकॉल किया है। यह समस्या उन 5,145 यूनिट्स में पाई गई है, जो फरवरी 2022 से जून 2026 के बीच तैयार की गई थीं।
रियर ब्रेक में क्या है समस्या?
सुजुकी ने बताया कि गिक्सर 250 सीरीज में गलती से V-Strom 250 का रियर ब्रेक कैलिपर असेंबली लगाया गया था। इस वजह से ब्रेक पैड और ब्रेक डिस्क के बीच सही संपर्क नहीं हो पा रहा था, जिससे ब्रेक पैड असमान रूप से घिस रहे थे और ब्रेकिंग परफॉर्मेंस प्रभावित हो रही थी।
मुफ्त रिपेयरिंग की सुविधा
यह पहली बार नहीं है जब गिक्सर 250 सीरीज को रिकॉल किया गया हो। फरवरी 2024 में भी Suzuki ने Gixxer 250, Gixxer SF 250 और V-Strom SX को इंजन कैमशाफ्ट से जुड़ी समस्या के चलते सर्विस के लिए वापस बुलाया था। कंपनी ने अब प्रभावित ग्राहकों से संपर्क शुरू कर दिया है और उन्हें सलाह दी है कि वे अपने नजदीकी सर्विस सेंटर पर अपॉइंटमेंट लें। सर्विस सेंटर पर टेक्नीशियन बाइक की जांच कर पूरी रिपेयरिंग मुफ्त में करेंगे।
सुजुकी Gixxer 250 की खासियतें
इन दोनों मोटरसाइकिलों में 249cc सिंगल-सिलेंडर, SOHC, 4-वाल्व ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 26.5 hp की पावर और 22 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो इन्हें स्मूद और स्पोर्टी राइडिंग अनुभव प्रदान करता है।
(मंजू कुमारी)
