Suzuki: भारत में सुजुकी मोटरसाइकिल के 20 साल, 1 करोड़ यूनिट्स प्रोडक्शन कर रचा इतिहास

Suzuki Motorcycle 20 years in India over 10-million-two wheelers
X

 सुजुकी मोटरसाइकिल के 20 साल, 1 करोड़ यूनिट्स प्रोडक्शन कर रचा इतिहास

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की भारतीय सब्सिडियरी के रूप में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 2006 से भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। तब से गुरुग्राम प्लांट कंपनी के ग्लोबल प्रोडक्शन नेटवर्क का सेंटर है।

Suzuki: भारत के दोपहिया वाहन उद्योग में Suzuki Motorcycle India ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने अपने भारतीय संचालन के 20 साल पूरे होने के साथ ही 1 करोड़ (10 मिलियन) यूनिट्स के प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। यह मील का पत्थर हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से जुड़ा है, जहां से Suzuki की भारत में उत्पादन यात्रा की शुरुआत वर्ष 2006 में हुई थी।

2006 से शुरू हुआ Suzuki का भारत में सफर

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (Suzuki Motor Corporation) की भारतीय सब्सिडियरी के रूप में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 2006 से भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। तब से लेकर आज तक गुरुग्राम प्लांट Suzuki के ग्लोबल प्रोडक्शन नेटवर्क का एक अहम केंद्र बना हुआ है। इन दो दशकों में कंपनी ने स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों सेगमेंट में घरेलू बाजार के साथ-साथ एक्सपोर्ट के लिए भी लगातार उत्पादन किया है।

दो चरणों में पूरा हुआ 1 करोड़ यूनिट्स का आंकड़ा

  • Suzuki की यह ऐतिहासिक उपलब्धि दो चरणों में पूरी हुई। पहले 50 लाख यूनिट्स तैयार करने में कंपनी को करीब 14 साल लगे, जिसे वर्ष 2020 में हासिल किया गया। इसके बाद उत्पादन की गति तेज हुई और अगले 50 लाख यूनिट्स कहीं कम समय में पूरे हो गए।
  • खास बात यह है कि 1 करोड़वीं यूनिट के तौर पर Suzuki Access Ride Connect Edition का उत्पादन हुआ, जो 125cc स्कूटर सेगमेंट में Access की जबरदस्त लोकप्रियता को दर्शाता है।

एक्सपोर्ट और फ्यूचर मोबिलिटी पर फोकस

Suzuki Motorcycle India का उत्पादन सिर्फ भारतीय बाजार तक सीमित नहीं है। कंपनी भारत में बने वाहनों को 60 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में स्कूटर, मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल हैं, जिनमें GIXXER SF 250 (E85 फ्लेक्स फ्यूल कम्पैटिबिलिटी) और इलेक्ट्रिक Suzuki e-ACCESS जैसे मॉडल मौजूद हैं।

नेटवर्क विस्तार और ग्राहकों के लिए ऑफर्स

कंपनी का सेल्स और सर्विस नेटवर्क देशभर में 1,200 से ज्यादा टचपॉइंट्स तक फैला है। बढ़ती मांग को देखते हुए Suzuki हरियाणा के Kharkhoda में दूसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी स्थापित कर रही है।

इस उपलब्धि के जश्न में कंपनी ग्राहकों के लिए सीमित अवधि के खास ऑफर्स भी दे रही है, जिनमें फाइनेंस बेनिफिट्स, मुफ्त सर्विस चेक-अप और एक्सेसरीज पर डिस्काउंट शामिल हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story