Powerfull Bike: सुजुकी ने पेश की अपनी हाइपरबाइक Hayabusa का स्पेशल एडिशन, जानें फीचर्स

Suzuki Hayabusa Special Edition reveal design and features
X

ग्लोबल मार्केट में स्टैंडर्ड Suzuki Hayabusa की एक्स-शोरूम कीमत 16.90 लाख रुपए रखी गई है।

सुजुकी हायाबुसा स्पेशल एडिशन में कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो राइडिंग को ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाते हैं।

Powerfull Bike: सुजुकी ने अपनी पॉपुलर और पावरफुल हाइपरबाइक Suzuki Hayabusa का नया स्पेशल एडिशन ग्लोबली पेश कर दिया है। इस वर्जन में तकनीकी बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन इसे एक विशेष डिजाइन अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है, जो इसकी स्टाइलिंग को और भी आकर्षक बनाता है। चलिए जानते हैं Suzuki Hayabusa Special Edition की खासियतें।

इंजन स्पेसिफिकेशन

इस स्पेशल एडिशन में इंजन को पहले की तरह ही रखा गया है, जिसमें 1,340cc का इनलाइन-फोर सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 188hp की पावर और 149Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह शक्तिशाली सेटअप Suzuki Hayabusa को उत्कृष्ट हाई-स्पीड परफॉर्मेंस और शानदार राइडिंग अनुभव प्रदान करता है।

प्रमुख फीचर्स

Suzuki Hayabusa Special Edition में कई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स दिए गए हैं, जो राइडिंग को ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाते हैं:

  • क्रूज कंट्रोल और हिल-होल्ड कंट्रोल लंबी दूरी की सवारी को आरामदायक बनाते हैं।
  • ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम से बाइक की स्टेबिलिटी बढ़ती है।
  • बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर से गियर चेंजिंग और स्मूथ हो जाता है।
  • पावर मोड्स की मदद से राइडर अपनी जरूरत के अनुसार पावर एडजस्ट कर सकता है।
  • डुअल-चैनल ABS सिस्टम बेहतर ब्रेकिंग कंट्रोल और सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

भारत में लॉन्च और कीमत

फिलहाल यह स्पेशल एडिशन केवल ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। भारत में इसकी लॉन्च डेट और कीमत का ऐलान अभी नहीं हुआ है।

हाल ही में उपलब्ध स्टैंडर्ड Suzuki Hayabusa की एक्स-शोरूम कीमत ₹16.90 लाख रखी गई है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story