Hayabusa Bike: सुजुकी ने पेश किया हायाबूसा का स्पेशल एडिशन; मिलेगा नया कलर और फीचर्स

suzuki-hayabusa-special-edition launch with-advanc features
X

सुजुकी ने हायाबूसा का स्पेशल एडिशन पेश किया

सुजुकी हायाबूसा अपनी पहचान के मुताबिक बेहद तेज मानी जाती है और लगभग 390 kmph तक की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

Hayabusa Bike: सुजुकी मोटरसाइकिल ने ग्लोबल मार्केट में अपनी 2026 Hayabusa Special Edition का पर्दा उठाया है। इसके साथ ही हायाबूसा के स्टैंडर्ड मॉडल में भी कुछ महत्वपूर्ण अपडेट जोड़े गए हैं। हालांकि इंजन और मैकेनिकल सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन डिजाइन, फीचर्स और इलेक्ट्रॉनिक्स के स्तर पर सुधार जरूर देखने को मिलता है।

स्पेशल एडिशन में क्या है खास?

  • 2026 Suzuki Hayabusa Special Edition को नए Pearl Vigor Blue–White डुअल-टोन कलर में पेश किया गया है, जो सुजुकी की रेसिंग हेरिटेज को दर्शाता है। इसमें फ्यूल टैंक पर लगाया गया स्पेशल एडिशन बैज, ब्लैक 3D ब्रांड लेटरिंग, ब्लैक एनोडाइज्ड एंड कैप्स, ब्लैक हीट शील्ड के साथ आइकॉनिक स्टेनलेस-स्टील साइलेंसर खास हैं।
  • स्पेशल एडिशन में कंपनी ने Akrapovic स्लिप-ऑन एग्जॉस्ट को वैकल्पिक रूप में उपलब्ध कराया है। हायाबूसा अपनी पहचान के अनुसार बेहद तेज बनी हुई है और यह लगभग 390 kmph तक की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

नई टेक्नोलॉजी और अपडेट

2026 मॉडल में सुजुकी ने राइडिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए कई अहम अपडेट किए हैं। इसमें सबसे पहले रीट्यून किए गए थ्रॉटल मैप्स शामिल हैं, जो लो-एंड टॉर्क को और मजबूत बनाते हैं। क्रूज कंट्रोल सिस्टम को भी अपग्रेड किया गया है, जो अब गियर बदलने के दौरान भी सक्रिय रहता है। इसके अलावा लॉन्च कंट्रोल को पहले से ज्यादा सटीक और स्मूद बनाया गया है। वजन कम करने के लिए नई लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जबकि पिलियन कम्फर्ट बढ़ाने के लिए नई सीट और ग्रैब रेल जोड़ी गई है। इन सभी अपडेट्स की बदौलत नई हायाबूसा अब पहले की तुलना में और भी अधिक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड और यूज़र-फ्रेंडली हो गई है।

Suzuki Hayabusa — मुख्य स्पेसिफिकेशन

पैरामीटर

2026 Suzuki Hayabusa में 1340cc का 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, 4-सिलेंडर DOHC इंजन दिया गया है, जो अपनी परफॉर्मेंस के लिए मशहूर है। इसमें 81.0 mm x 65.0 mm का बोर और स्ट्रोक सेटअप और 12.5:1 का कम्प्रेशन रेश्यो मिलता है। बाइक में राइड-बाय-वायर तकनीक के साथ फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है, जबकि ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड कॉन्स्टैंट मेश गियरबॉक्स मिलता है। क्लच वेट मल्टी-प्लेट टाइप है, जिसमें SCAS सिस्टम शामिल है। ब्रेकिंग सेटअप में आगे Brembo Stylema के 4-पिस्टन ट्विन डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, वहीं पीछे Nissin का 1-पिस्टन सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता है — दोनों में ABS शामिल है।

स्पेसिफिकेशन

सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो फ्रंट में इनवर्टेड टेलिस्कोपिक ऑयल-डैम्प्ड यूनिट और रियर में लिंक-टाइप सिंगल शॉक लगाया गया है। टायर्स में आगे 120/70ZR17 और पीछे 190/50ZR17 ट्यूबलेस रबर मिलता है। बाइक में 20 लीटर का फ्यूल टैंक, 125 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 800 mm की सीट हाइट दी गई है। इसका व्हीलबेस 1480 mm है और कर्ब वेट 264 kg है। लाइटिंग सेटअप पूरी तरह LED है, जिसमें LED हेडलाइट और LED टेललाइट शामिल हैं।

कीमत और उपलब्धता

Suzuki Hayabusa Special Edition (EU) — €18,999 (लगभग ₹22.15 लाख)

स्टैंडर्ड मॉडल (EU) — €18,599 (लगभग ₹21.67 लाख)

भारत में मौजूदा कीमत — ₹18.06 लाख (एक्स-शोरूम)

अनुमान है कि 2026 के अपडेट्स शामिल होने के बाद भारत में इसका नया मॉडल अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत में लगभग ₹30,000 तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story