Suzuki e-ACCESS: सुजुकी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी इतनी रेंज; जानें कीमत और फीचर?

suzuki e-access scooter check range price and features
X

Suzuki डीलरशिप और Flipkart से बुक किया जा सकता है।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इसे अधिकृत Suzuki डीलरशिप और Flipkart से बुक किया जा सकता है।

Suzuki e-ACCESS: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्चिंग के बाद सड़कों पर फर्राटा भर रहा है। पिछले दिनों इसकी बुकिंग देखने को मिली। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खासतौर पर रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिसमें सुजुकी की भरोसेमंद इंजीनियरिंग, मजबूत बिल्ड क्वालिटी और आसान ओनरशिप का दावा किया गया है।

Suzuki e-ACCESS का डिजाइन

Suzuki e-ACCESS का डिजाइन इसके पेट्रोल वर्जन से काफी मिलता-जुलता है। इसमें ड्यूल-टोन थीम दी गई है और यह कुल चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें मेटैलिक मैट ब्लैक, पर्ल ग्रेस व्हाइट, पर्ल जेड ग्रीन और मेटैलिक मैट स्टेलर ब्लू शामिल हैं। LED हेडलाइट, टेललाइट और DRL इसके प्रीमियम लुक को और बेहतर बनाते हैं।

बैटरी, मोटर और रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी दी गई है, जिसकी क्षमता 3.072 kWh है। कंपनी के अनुसार, यह बैटरी सिंगल चार्ज में 95 किमी (AIS 040) की रेंज देती है। इसमें 4.1 kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जो 15 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर में Eco, Ride A और Ride B जैसे तीन राइड मोड के साथ रिवर्स मोड और रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग भी दी गई है।

चार्जिंग और हार्डवेयर

Suzuki e-ACCESS ऑफ-बोर्ड चार्जर के साथ आता है। पोर्टेबल चार्जर से यह 0–80% तक करीब 4 घंटे 30 मिनट में चार्ज हो जाता है, जबकि फास्ट चार्जर से 0–80% चार्जिंग सिर्फ 1 घंटे 12 मिनट में हो जाती है। इसमें फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत और ऑफर्स

Suzuki e-ACCESS की एक्स-शोरूम कीमत 1,88,490 रुपए रखी गई है। ग्राहकों को 7 साल या 80,000 किमी की एक्सटेंडेड वारंटी, बाय-बैक एश्योरेंस, लॉयल्टी और वेलकम बोनस जैसे फायदे भी मिल रहे हैं। इसकी बुकिंग सभी अधिकृत Suzuki डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है और बिक्री शुरू होने के बाद यह Flipkart पर भी उपलब्ध होगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story