Studds Helmet: स्टड्स ट्रूपर सुपरमैन एडिशन हेलमेट लॉन्च; जानें कीमत, फीचर्स और सेफ्टी डिटेल

स्टड्स ट्रूपर सुपरमैन एडिशन हेलमेट लॉन्च
Studds Helmet: भारत में बढ़ते सड़क हादसों के बीच टू-व्हीलर राइडर्स के लिए हेलमेट की अहमियत लगातार बढ़ रही है। खासतौर पर बिना हेलमेट चलने की वजह से हादसों में गंभीर चोट और मौत के मामले सामने आते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए स्टड्स ने भारतीय बाजार में नया Studds Trooper Superman Edition Helmet लॉन्च किया है। यह हेलमेट न सिर्फ सेफ्टी बल्कि स्टाइल और कम्फर्ट का भी बेहतर कॉम्बिनेशन पेश करता है।
नया हेलमेट हुआ लॉन्च
हेलमेट निर्माता स्टड्स ने Trooper Superman Edition को खास तौर पर उन राइडर्स के लिए पेश किया है, जो डेली कम्यूट और लॉन्ग राइड दोनों के लिए एक ही हेलमेट चाहते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे फुल-फेस और हाफ-फेस दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे यह काफी प्रैक्टिकल बन जाता है।
डिजाइन और कम्फर्ट फीचर्स
यह हेलमेट सुपरमैन से प्रेरित ग्राफिक्स के साथ आता है, जो इसे यूनिक और प्रीमियम लुक देते हैं। बेहतर वेंटिलेशन सिस्टम की वजह से यह गर्म मौसम और लंबी दूरी की राइड में भी आरामदायक रहता है। कंपनी का दावा है कि यह हेलमेट शहर की भीड़भाड़ वाली सड़कों के साथ-साथ हाईवे राइडिंग के लिए भी उपयुक्त है।
सेफ्टी में कितना मजबूत?
Studds Trooper Superman Edition को ABS शेल के साथ तैयार किया गया है, जो बेहतर इम्पैक्ट प्रोटेक्शन देता है। इसमें क्विक-रिलीज़ चिन स्ट्रैप, यूवी रेसिस्टेंट पेंट फिनिश, क्विक-रिलीज़ वाइज़र, हाइपोएलर्जेनिक लाइनर और थर्मोप्लास्टिक आउटर शेल मिलता है। इसके अलावा, स्टेनलेस स्टील का जंगरोधी बकल भी दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसे ISI और DOT सर्टिफिकेशन प्राप्त है।
कंपनी ने क्या कहा?
Studds के एमडी सिद्धार्थ भूषण खुराना ने कहा कि ट्रूपर सुपरमैन एडिशन के जरिए कंपनी अपनी प्रीमियम फ्लिप-अप हेलमेट रेंज को और मजबूत कर रही है। यह लॉन्च स्टड्स और सुपरमैन के बीच चल रहे सहयोग को आगे बढ़ाता है।
कीमत और उपलब्धता
स्टड्स ट्रूपर सुपरमैन एडिशन हेलमेट की शुरुआती कीमत 2,290 रुपये रखी गई है। यह हेलमेट तीन साइज ऑप्शन में उपलब्ध है और देशभर में स्टड्स के अधिकृत स्टोर्स पर खरीदा जा सकता है।
(मंजू कुमारी)
