Studds Helmet: स्टड्स का Helios Superman Edition हेलमेट लॉन्च, मिलेंगे खास सेफ्टी और फीचर

Studds ने भारत में अपना नया Helios Superman Edition हेलमेट पेश किया है
Studds Helmet: भारत में हर महीने बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते हैं, जिनमें सबसे ज्यादा प्रभावित दोपहिया वाहन सवार होते हैं। ऐसे हादसों में हेलमेट न पहनना एक प्रमुख कारण है। इसी को ध्यान में रखते हुए Studds ने भारत में अपना नया Helios Superman Edition हेलमेट पेश किया है। यह हेलमेट सुरक्षा के साथ-साथ स्टाइल का भी अनोखा मेल है।
क्या है खास
यह एक फुल-फेस हेलमेट है, जिसमें एंटी-फॉग 100 लेंस दिया गया है जो 100 सेकंड तक कोहरे से बचाव करता है। इसमें बेहतर वेंटिलेशन सिस्टम मौजूद है और इसका डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि इसमें आसानी से ब्लूटूथ इंस्टॉल किया जा सके। इसके अलावा, इसे खास बनाने के लिए इसमें सुपरमैन ऑफ स्टील ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो कुल 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।
कितना सेफ है नया हेलमेट
हेलमेट को थर्मोप्लास्टिक पॉलीमर से बनाया गया है, जो बाहरी झटकों और टक्कर से मज़बूत सुरक्षा प्रदान करता है। इसके साथ लगी EPS लाइनिंग अतिरिक्त सेफ्टी सुनिश्चित करती है। साथ ही, यह हेलमेट BIS और DoT सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिससे इसकी गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की पुष्टि होती है।
कंपनी की क्या है राय?
Studds के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ भूषण खुराना ने कहा- “स्टड्स में हमारा उद्देश्य हमेशा सुरक्षा, इनोवेशन और स्टाइल को एक साथ लाना रहा है। Helios Superman Edition इन्हीं मूल्यों का प्रतीक है। यह अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों पर खरा उतरता है और प्रतिष्ठित सुपरहीरो सुपरमैन से प्रेरित है। हमें उम्मीद है कि यह राइडर्स के व्यक्तित्व और उनकी सुरक्षा दोनों के साथ मेल खाएगा।”
कीमत और वेरिएंट
स्टड्स ने नए हेलमेट की कीमत 3,700 रुपए रखी है, जो मीडियम, लार्ज और एक्स्ट्रा लार्ज साइज में उपलब्ध है।
(मंजू कुमारी)
