Steelbird SBH-32: कंपनी ने 48 घंटे टॉक टाइम वाला ब्लूटूथ हेलमेट लॉन्च किया, जानिए कितनी रखी कीमत

कंपनी ने 48 घंटे टॉक टाइम वाला ब्लूटूथ हेलमेट लॉन्च किया, जानिए कितनी रखी कीमत
X
स्टीलबर्ड का नया ब्लूटूथ हेलमेट
दिवाली के शुभ अवसर पर, दुनिया के सबसे बड़े हेलमेट निर्माता स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड ने SBH-32 एरोनॉटिक्स हेलमेट गर्व के साथ पेश किया है।

Steelbird SBH-32 Aeronautics Bluetooth Helmet Launched: दिवाली के शुभ अवसर पर, दुनिया के सबसे बड़े हेलमेट निर्माता स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड ने SBH-32 एरोनॉटिक्स हेलमेट गर्व के साथ पेश किया है। ये एक एडवांस्ड ब्लूटूथ स्मार्ट हेलमेट, जो जुड़े हुए भविष्य की दिशा में एक और कदम है। आज जब तकनीक जीवन के हर पहलू को बदल रही है - स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट व्हीकल तक - ऐसे में राइडर्स के लिए एक स्मार्ट और कम्युनिकेशन-सक्षम हेलमेट की जरूरत और भी अहम हो गई है, जो सुरक्षा के साथ सुविधा और कनेक्टिविटी भी दे सके।

SBH-32 एरोनॉटिक्स अत्याधुनिक तकनीक, बेहतरीन आराम और उच्च सुरक्षा को जोड़कर एक अद्वितीय राइडिंग अनुभव प्रदान करता है। यह लंबी और थकाऊ यात्राओं को आसान, सुरक्षित और उत्पादक बनाता है। यह लॉन्च स्टीलबर्ड के नवाचार और राइडर सुरक्षा के प्रति समर्पण का प्रतीक है, जो इसे हेलमेट इंडस्ट्री में अपनी नेतृत्वकारी विरासत को और मजबूत करता है।

110 घंटे की स्टैंडबाय बैटरी बैकअप

यह हेलमेट आधुनिक राइडर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो आज़ादी और कनेक्टिविटी दोनों चाहते हैं। ब्लूटूथ 5.2 तकनीक से लैस यह हेलमेट 48 घंटे तक की टॉक टाइम और 110 घंटे की स्टैंडबाय बैटरी देता है, जिससे राइडर्स बिना किसी परेशानी के कॉल, नेविगेशन और म्यूज़िक का आनंद ले सकते हैं। यह हेलमेट ड्यूल होमोलोगेशन के साथ आता है - DOT (FMVSS No. 218) और BIS (IS 4151:2015), जो अंतरराष्ट्रीय और भारतीय सुरक्षा मानकों को पूरा करता है।

हाई क्वालिटी पॉलीकार्बोनेट का यूज

इसका बाहरी शेल हाई-इम्पैक्ट PC-ABS ब्लेंड से बना है, जो अधिकतम सुरक्षा प्रदान करता है। एरोडायनामिक डिज़ाइन में मल्टीपल एयर वेंट्स, विंड डिफ्लेक्टर, वॉर्टेक्स जनरेटर और रियर स्पॉइलर शामिल हैं, जो हवा के दबाव और कंपन को कम कर स्थिर और आरामदायक राइडिंग सुनिश्चित करते हैं। वाइजर उच्च गुणवत्ता वाले पॉलीकार्बोनेट से बना है, जो पिनलॉक-रेडी, एंटी-स्क्रैच और UV-रेसिस्टेंट है, जिससे हर मौसम में साफ़ दृश्यता बनी रहती है। नेक पैड पर लगी रिफ्लेक्टिव एलिमेंट्स नाइट राइडिंग के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं।

हेलमेट की कीमत 4,399 रुपए

SBH-32 एरोनॉटिक्स का इंटीरियर भी खास है - इसमें रिमूवेबल और वॉशेबल लाइनिंग है, जो सांस लेने योग्य और स्वेट-अब्जॉर्बिंग फैब्रिक से बनी है। इसमें हाई-डेंसिटी चीेक पैड EPS और डबल D-रिंग फास्टनर दिया गया है, जो सुरक्षित फिटिंग प्रदान करता है। यह हेलमेट 580 मिमी, 600 मिमी और 620 मिमी साइज में उपलब्ध है। मात्र ₹4,399 की कीमत में यह हेलमेट वैश्विक सुरक्षा मानकों और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को एक किफायती रेंज में लाता है, जिससे हर राइडर को प्रीमियम प्रोटेक्शन मिल सके।

कनेक्टेड रहने की आजादी

लॉन्च के अवसर पर स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री राजीव कपूर ने कहा, "इस दिवाली हम सड़कों को इनोवेशन से रोशन कर रहे हैं। SBH-32 एरोनॉटिक्स सिर्फ एक हेलमेट नहीं, बल्कि स्मार्ट राइडिंग की दिशा में एक क्रांति है। एडवांस्ड ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी और ग्लोबल सेफ्टी सर्टिफिकेशन को जोड़कर हम राइडर्स को सुरक्षित रहते हुए कनेक्टेड रहने की आज़ादी दे रहे हैं। स्टीलबर्ड का मिशन हमेशा से रहा है - ग्लोबल इनोवेशन को भारतीय सड़कों तक पहुंचाना, और यह हेलमेट हमारे उस वादे का प्रमाण है जो तकनीक, सुरक्षा और स्टाइल को नई पीढ़ी के राइडर्स के लिए एक साथ लाता है।"

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story