Steelbird Revenue: वित्त वर्ष 2026 में रेवेन्यू को ₹1000 करोड़ करने और 1 करोड़ से ज्यादा हेलमेट बेचने का लक्ष्य

वित्त वर्ष 2026 में रेवेन्यू को ₹1000 करोड़ करने और 1 करोड़ से ज्यादा हेलमेट बेचने का लक्ष्य
X

स्टीलबर्ड ने ₹1000 करोड़ रेवेन्यू का लक्ष्य बनाया

स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड दुनिया का सबसे बड़ा हेलमेट निर्माता, वैश्विक दोपहिया सुरक्षा उपकरण उद्योग में अपनी नेतृत्व स्थिति को और मजबूत कर रहा है।

Steelbird Hi Tech Targets Rs 1000 Crore Revenue by FY 2026: स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड दुनिया का सबसे बड़ा हेलमेट निर्माता, वैश्विक दोपहिया सुरक्षा उपकरण उद्योग में अपनी नेतृत्व स्थिति को और मजबूत कर रहा है। कंपनी ने मौजूदा वित्तीय वर्ष (FY 2025-26) में 1 करोड़+ हेलमेट्स के उत्पादन और ₹1000 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य तय किया है। अपनी बेहतरीन उत्पादन क्षमता और दक्षता को दर्शाते हुए, स्टीलबर्ड ने FY 2025-26 की दूसरी तिमाही तक 47.3 लाख हेलमेट्स का उत्पादन पार कर लिया है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में इसकी मजबूत पकड़ और बढ़ते प्रभुत्व को दर्शाता है।

हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में अत्याधुनिक ऑटोमेशन, रोबोटिक वाइज़र सिस्टम्स और इंटीग्रेटेड प्रोडक्शन लाइनों के साथ स्टीलबर्ड लगातार नवाचार, गुणवत्ता और सुरक्षा के नए मानक स्थापित कर रहा है। अपने इस महत्वाकांक्षी विकास रोडमैप के साथ, स्टीलबर्ड हाई-टेक न केवल भारत में सड़क सुरक्षा क्रांति को आगे बढ़ा रहा है, बल्कि दुनिया के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद हेलमेट ब्रांड के रूप में नए वैश्विक मानक भी स्थापित कर रहा है।

इस मील के पत्थर और विकास की दिशा पर बात करते हुए, राजीव कपूर, प्रबंध निदेशक, स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड ने कहा, “स्टीलबर्ड केवल क्षमता के आधार पर ही नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण भी दुनिया का सबसे बड़ा हेलमेट निर्माता है। हमारा मिशन सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं है, हर हेलमेट जो हम बनाते हैं, वह एक जीवन की सुरक्षा का प्रतीक है। इस वर्ष जब हम 1 करोड़+ हेलमेट उत्पादन और ₹1000 करोड़ राजस्व का लक्ष्य प्राप्त करने की ओर बढ़ रहे हैं, तब हम हर राइडर को सुरक्षा, स्टाइल और भरोसे का वादा दोहरा रहे हैं, भारत में और पूरी दुनिया में।”

वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्टीलबर्ड 15 नए इनोवेटिव हेलमेट्स लॉन्च करने जा रहा है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एडवांस्ड वेंटिलेशन सिस्टम्स, हल्के कंपोज़िट्स और राइडर्स के लिए बेहतर आराम जैसी अगली पीढ़ी की सुविधाओं से लैस होंगे। ये नए डिज़ाइन उपभोक्ताओं की बदलती पसंद और वैश्विक सुरक्षा मानकों के अनुरूप तैयार किए गए हैं। इसके अलावा, कंपनी पूरे भारत में अपने Steelbird Rider Shop नेटवर्क के तहत 300 से अधिक नए एक्सक्लूसिव आउटलेट्स खोल चुकी है और जल्द ही 1000 आउटलेट्स तक विस्तार करने का लक्ष्य रखती है। यह रणनीतिक खुदरा विस्तार ग्राहकों को प्रीमियम इन-स्टोर अनुभव प्रदान करेगा और हेलमेट्स व राइडर एक्सेसरीज़ की पूरी रेंज तक आसान पहुंच सुनिश्चित करेगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story