Guinness World Record: स्कोडा की ये कार फुल टैंक पर 2831 किलोमीटर दौड़ी, 42Km का माइलेज दिया

स्कोडा की ये कार फुल टैंक पर 2831 किलोमीटर दौड़ी, 42Km का माइलेज दिया
X

स्कोडा की ये कार फुल टैंक पर 2831 किलोमीटर दौड़ी

स्कोडा की सुपर्ब ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। दरअसल, स्कोडा के लिए 2025 यूरोपीय रैली चैंपियनशिप में ये कार विजेता रही।

Skoda Superb Diesel Single Tank Range of 2,831km: स्कोडा की सुपर्ब ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। दरअसल, स्कोडा के लिए 2025 यूरोपीय रैली चैंपियनशिप में ये कार विजेता रही। मिको ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए अपनी निजी स्कोडा सुपर्ब डीजल का इस्तेमाल किया। खास बात ये है कि सिंगल डीजल टैंक पर इसने 2,831 किलोमीटर का सफर तय किया। मिको मार्जिक ने एक बार डीजल भरवाने पर इतनी दूरी तय की। इसने वास्तव में फ्यूल के एक टैंक पर सबसे ज्यादा दूरी तय करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया।

66 लीटर के फ्यूल टैंक

  • इस परीक्षण में इस्तेमाल की गई स्कोडा सुपर्ब डीजल मिको की ओडोमीटर पर लगभग 20000 किलोमीटर की दूरी दर्ज की गई थी।
  • पावरट्रेन में कोई विशेष बदलाव नहीं किया गया था और यहां तक कि स्टॉक 66 लीटर के फ्यूल टैंक को भी वही रखा गया था।
  • बदलाव यह था कि 16 इंच के एलॉय व्हील पर कम प्रतिरोध वाले टायर और स्पोर्टलाइन वैरिएंट के सस्पेंशन स्प्रिंग लगाए गए थे।
  • ये रास्ता पोलैंड से जर्मनी और फ्रांस होते हुए नीदरलैंड, बेल्जियम और जर्मनी होते हुए वापस आया। इस मार्ग पर तापमान ज्यादातर ठंडा था।
  • रेगुलर डीजल से भरे 66 लीटर के फ्यूल टैंक ने उन्हें एक बार में 2,831 किलोमीटर की रेंज दी, जो 42.89 Km/l प्रति लीटर का आंकड़ा है।

80 किलोमीटर की रफ्तार

  • मिको ने ज्यादातर समय 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार बनाए रखी। उनका मानना ​​है कि वह अपनी स्कोडा सुपर्ब डीजल में एक बार फ्यूल भरवाने से ज्यादा रेंज हासिल कर सकते हैं।
  • अलगा लक्ष्य प्रीमियम डीजल वाली सुपर्ब कार से सिंगल टैंक रेंज में 3,000Km की दूरी तय करना है। आगे के रास्ते की योजना ये है कि लंबी चढ़ाई वाली सड़कों का सामना ना करना पड़े।

2.0 लीटर डीजल इंजन

  • इसमें 2.0 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया है, जो 148 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इस 7-स्पीड डीएसजी और फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) लेआउट से जुड़ा है। इसका कर्ब वजन 1,590 किलोग्राम था।
  • स्कोडा ऑटो भारत में सुपर्ब डीजल को 4X4 लेआउट में लॉन्च करने के लिए उत्सुक है। इसे एशियाई उपमहाद्वीप में देखा गया है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story