New Car: स्कोडा ओक्टाविया आरएस की प्री-बुकिंग 6 अक्टूबर से, जानें कीमत और फीचर्स

Skoda जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई कार Skoda Octavia RS लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
New Car: भारत में कई सेगमेंट में अपनी गाड़ियां पेश करने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी Skoda जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई कार Skoda Octavia RS लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसके लिए प्री-बुकिंग की घोषणा भी कर दी है। आइए जानते हैं कब शुरू होगी बुकिंग, लॉन्च डेट और इसमें मिलने वाले फीचर्स व इंजन की खासियतें।
जल्द शुरू होगी बुकिंग
Skoda ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि वह भारत में Octavia RS को लॉन्च करेगी। हालांकि लॉन्च की सटीक तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी ने प्री-बुकिंग शुरू करने का ऐलान कर दिया है।
कब से होगी प्री-बुकिंग
कंपनी के मुताबिक 6 अक्टूबर से Skoda Octavia RS की प्री-बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। ग्राहक इसे ऑनलाइन या अधिकृत डीलरशिप के जरिए बुक कर सकेंगे।
अधिकारियों का बयान
Skoda India के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा, "इस साल की शुरुआत में हमने वादा किया था कि एक वैश्विक आइकन भारत लौटेगा। आज मुझे गर्व है कि हम Octavia RS के साथ उस वादे को पूरा कर रहे हैं। यह सिर्फ़ एक कार की वापसी नहीं है, बल्कि एक भावना की वापसी है—एक ऐसी किंवदंती जो प्रदर्शन, आकांक्षा और ड्राइविंग के असली जुनून को परिभाषित करती रहेगी।"
फीचर्स
- Octavia RS को कई प्रीमियम और स्पोर्टी फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें फुल ब्लैक इंटीरियर के साथ रेड इंसर्ट्स दिए गए हैं, जो इसे और भी स्टाइलिश बनाते हैं। स्पोर्ट्स कार जैसी फील देने के लिए RS बैजिंग वाली सीट्स और कार्बन फाइबर एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं।
- इसमें 13-इंच का सेंट्रल डिस्प्ले नेविगेशन सिस्टम के साथ आता है, जबकि थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट वाली सीट्स मेमोरी फंक्शन और सीट कुशन के साथ मिलती हैं।
- इसके अलावा 10-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एल्यूमिनियम फिनिश पैडल्स, एलईडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स, 18 और 19-इंच अलॉय व्हील्स और रियर एलईडी लाइट्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
दमदार इंजन
नई Octavia RS को स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में अधिक पावरफुल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इंटरनेशनल वर्जन में इसमें 2.0-लीटर TSI इंजन मिलता है, जो 265 हॉर्स पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन दिया गया है। यह कार सिर्फ 6.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा तक जाती है। संभावना है कि यही इंजन भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल में भी दिया जाएगा।
लॉन्च टाइमलाइन
कंपनी ने पुष्टि की है कि नई Skoda Octavia RS को नवंबर 2025 में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे CBU (Completely Built Unit) के तौर पर लाया जाएगा, इसलिए इसकी बिक्री सीमित संख्या में होगी।
(मंजू कुमारी)
