Skoda Kylaq: स्कोडा की ये SUV बिक्री में बना रही रिकॉर्ड, कम कीमत के चलते ग्राहकों की बनी पहली पसंद

स्कोडा की ये SUV बिक्री में बना रही रिकॉर्ड, कम कीमत के चलते ग्राहकों की बनी पहली पसंद
X

स्कोडा की ये SUV बिक्री में बना रही रिकॉर्ड

स्कोडा के लिए काइलक बिक्री में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। अपनी लॉन्च के 9 महीने के अंदर ही इसने 30,000 यूनिट की हिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

Skoda Kylaq Leads Sales Charge in India: स्कोडा के लिए काइलक बिक्री में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। अपनी लॉन्च के 9 महीने के अंदर ही इसने 30,000 यूनिट की हिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने इसे दिसंबर 2024 में लॉन्च किया था। तब इसकी कीमत 7.89 रुपए थी। हालांकि, बाद में कंपनी ने इसकी कीमत को बढ़ाकर 8,25,000 रुपए कर दिया था। ऐसे में अब नए GST के बाद इसकी कीमत 7,54,651 रुपए हो गई है। बता दें कि जनवरी 2025 से अगस्त 2025 के बीच कंपनी ने कुल 46,000 कार बेचीं। जिसमें काइलक का मार्केट शेयर 65% रहा।

स्कोडा काइलक के वैरिएंट वाइज फीचर्स

काइलक क्लासिक वैरिएंट

  • इस वैरिएंट में 16-इंच स्टील व्हील, 6 एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, मैनुअल डे/नाइट IRVM, ISOFIX एंकर दिया है।
  • सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है।
  • इसमें ऑटो इंजन स्टार्ट-स्टॉप, पावर विंडो, मैनुअल AC, रियर AC वेंट, डिजिटल MID के साथ एनालॉग डायल दिया है।
  • कार में फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट, 12V चार्जिंग सॉकेट, टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्ट, पावर्ड विंग मिरर, फैब्रिक सीट, 4 स्पीकर दिए हैं।

काइलक सिग्नेचर, सिग्नेचर+ वैरिएंट

  • इस वैरिएंट में 16-इंच एलॉय व्हील, टायर प्रेशर मॉनिटर, रियर डिफॉगर, डैश, डोर पैनल और सीट फैब्रिक पर डुअल-टोन फिनिश दी है।
  • इसमें 5-इंच इंफोटेनमेंट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, AC वेंट और डोर हैंडल पर क्रोम गार्निश, USB टाइप-C स्लॉट और 2 ट्वीटर दिए हैं।
  • वहीं सिग्नेचर प्लस में 6MT और 6AT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ रियर सेंटर आर्म रेस्ट, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया है।
  • इसमें ऑटो AC, डिजिटल डायल, पावर फोल्डिंग विंग मिरर, क्रोम गार्निश, क्रूज कंट्रोल, डैश इंसर्ट और पैडल शिफ्टर्स भी मिलता है।
  • प्रेस्टीज ट्रिम में 17-इंच एलॉय, वेंटिलेटिड सीटें, पावर्ड फ्रंट सीटें, रियर वाइपर, ऑटो-डिमिंग IRVM, पावर्ड सनरूफ मिलती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story