Skoda Kushaq: भारत में जल्द लॉन्च होगा इस SUV का फेसलिफ्ट मॉडल, पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा

भारत में जल्द लॉन्च होगा इस SUV का फेसलिफ्ट मॉडल, पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा
X

 जल्द लॉन्च होगा इस SUV का फेसलिफ्ट मॉडल

स्कोडा भारतीय बाजार में कुशाक SUV फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयार कर रही है। इस SUV को हाल ही में सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

Skoda Kushaq facelift to get panoramic sunroof: स्कोडा भारतीय बाजार में कुशाक SUV फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयार कर रही है। इस SUV को हाल ही में सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस दौरान इसमें पैनोरमिक सनरूफ की मौजूदगी का खुलासा हुआ है। कंपनी कुशाके साथ कई दूसरे मॉडल के फेसलिफ्ट मॉडल भी जोड़ने वाली है। इसमें कुछ मॉडल कंपनी भारतीय बाजार से पहले नेपाल में लॉन्च कर सकती है। चलिए कुशाक फेसलिफ्ट के डिजाइन पर एक नजर डालते हैं।

कुशाक फेसलिफ्ट का डिजाइन

स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट का ओवरऑल प्रोफाइल तो वही रहेगा, लेकिन स्कोडा इसके फ्रंट में थोड़े बदलाव करेगी। हेडलैंप और फॉग लैंप में थोड़ा बदलाव करेगी। ग्रिल पर एक LED DRLs एलिमेंट भी हो सकता है, जो हेडलैंप को जोड़ेगा। जैसा कि बड़ी कोडियाक में है। ग्रिल और एयरडैम में भी थोड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें नए ब्लैक-आउट एलॉय व्हील्स हो सकते हैं। इसमें लेवल 2 ADAS और एक 360-डिग्री कैमरा भी शामिल किया जाएगा।

पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगी

कार में पीछे की तरफ, फेसलिफ्टेड कुशाक में पतले टेललैंप होंगे और टेलगेट पर एक कनेक्टेड LED स्ट्रिप भी मिल सकती है। रियर बंपर में भी कुछ बदलाव होने की उम्मीद है। स्पाईशॉट्स से कुशाक फेसलिफ्ट के इंटीरियर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन नए ट्रिम्स, मटीरियल और कलर्स और लंबी फीचर लिस्ट के मामले में इसमें थोड़े बदलाव की उम्मीद है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिलेगा।

कुशाक फेसलिफ्ट के इंजन

कुशाक फेसलिफ्ट में भी 115hp पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन या 150hp पावर वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा। 115hp पावर वाला पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जबकि 150hp पावर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। स्कोडा बाद में 115hp पावर वाले इंजन के लिए 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को हटाकर AISIN से लिए गए 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे सकती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story