Skoda SUV: कुशाक फेसलिफ्ट का पहला टीजर आउट, अगले हफ्ते भारत में होगी लॉन्च

skoda-kushaq-facelift-teaser out ahead-of-launch
X

कुशाक फेसलिफ्ट का पहला टीजर आउट

स्कोडा कुशाक ने ने मार्च 2021 में भारत में डेब्यू किया था और यह कंपनी की अपडेटेड India 2.0 लाइन-अप की पहली कार होगी।

Skoda SUV: स्कोडा इंडिया ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV कुशक फेसलिफ्ट (Skoda Kushaq Facelift) की पहली झलक आधिकारिक तौर पर पेश कर दी है। कंपनी इस अपडेटेड मॉडल को अगले हफ्ते भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। Skoda Kushaq ने मार्च 2021 में भारत में डेब्यू किया था और यह Skoda Volkswagen India की India 2.0 रणनीति के तहत लॉन्च होने वाला पहला मॉडल भी था।

टीज़र में दिखा नया डिज़ाइन

  • पहले टीज़र में फेसलिफ्टेड कुशक को खेतों के बीच कवर किए हुए दिखाया गया है। हालांकि गाड़ी पूरी तरह से ढकी हुई है, लेकिन कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स साफ नजर आते हैं। इसमें बड़ी और ज्यादा सीधी Skoda बटरफ्लाई ग्रिल, नए Skoda राउंडेल के साथ उभरा हुआ बोनट और SUV की सिग्नेचर शोल्डर लाइन दिखाई देती है।
  • इसके अलावा फ्रंट बम्पर के निचले हिस्से में सिल्वर ट्रिम की झलक भी देखने को मिलती है। पहले सामने आई टेस्ट म्यूल की तस्वीरों के आधार पर माना जा रहा है कि इसमें अपडेटेड हेडलाइट्स और नई टेललाइट्स दी जा सकती हैं, जिनमें लाइट बार डिजाइन शामिल हो सकता है।

केबिन में मिलेंगे बदलाव

कुशक फेसलिफ्ट के केबिन में बड़े बदलाव नहीं, लेकिन नई मटेरियल क्वालिटी, अपडेटेड कलर थीम और रिवाइज्ड कंट्रोल सरफेस दिए जाने की उम्मीद है, जिससे केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम महसूस होगा।

फीचर्स होंगे और ज्यादा एडवांस

फीचर्स के लिहाज से नई कुशक में बड़ा अपडेट देखने को मिल सकता है। टॉप वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, अपग्रेडेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और संभवतः ADAS टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।

इंजन और आगे की स्ट्रैटजी

इंजन विकल्पों में कोई बदलाव नहीं होगा। इसमें मौजूदा 1.0 TSI और 1.5 TSI पेट्रोल इंजन जारी रहने की संभावना है, जिन्हें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा।

Skoda Kushaq Facelift, कंपनी की अपडेटेड India 2.0 लाइन-अप की पहली कार होगी। इसके बाद आने वाले समय में Skoda Slavia, Volkswagen Taigun और Volkswagen Virtus को भी फेसलिफ्ट मिलने की उम्मीद है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story