Skoda India: स्कोडा ने कोडियाक लाइन-अप में जोड़ा नया लाउंज वेरिएंट, जानें प्राइस और फीचर्स

skoda kodiaq lounge gets new entry variant check details
X

 कोडियाक लाइन-अप में नया लाउंज वेरिएंट शामिल किया है, जिसकी कीमत ₹39.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

स्कोडा कोडियाक के नए वेरिएंट में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह रेंज का एकमात्र 5-सीटर वेरिएंट है, जिसकी कीमत स्पोर्टलाइन से लगभग ₹3.77 लाख कम है।

Skoda India: स्कोडा इंडिया ने अपनी कोडियाक लाइन-अप में नया लाउंज वेरिएंट शामिल किया है, जिसकी कीमत ₹39.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह नया वेरिएंट अब कोडियाक का एंट्री-लेवल ट्रिम बन गया है। इसमें स्पोर्टलाइन और सेलेक्शन L&K जैसे हाईअर वेरिएंट्स के कुछ फीचर्स नहीं दिए गए हैं और यह रेंज का एकमात्र 5-सीटर वेरिएंट है। कीमत की बात करें तो, इसकी कीमत स्पोर्टलाइन से लगभग ₹3.77 लाख कम है।

एक्सटीरियर

डिज़ाइन के मामले में, कोडियाक लाउंज की पहचान इसके साधारण से दिखने वाले 18-इंच माज़ेनो अलॉय व्हील्स से होती है। इसमें स्पोर्टलाइन (ग्लॉस ब्लैक) और सेलेक्शन L&K (डार्क क्रोम) जैसे डार्क ट्रिम एलिमेंट्स नहीं दिए गए हैं। हालांकि, इसमें अब भी ऑल-एलईडी लाइटिंग, रूफ रेल्स और पडल लैंप्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

इंटीरियर

कैबिन में बदलाव के तौर पर, लाउंज वेरिएंट में ग्रे सुएडिया फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसमें एक 10.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो बाकी वेरिएंट्स के 12.9-इंच स्क्रीन से छोटा है। इसके साथ ही इसमें 100W, 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया गया है, जबकि स्पोर्टलाइन और L&K में 725W, 13-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम मिलता है।

फीचर्स

आराम और सुविधाओं की बात करें तो, इस वेरिएंट में पावर्ड फ्रंट पैसेंजर सीट नहीं दी गई है, लेकिन ड्राइवर सीट पावर एडजस्टेबल है। दोनों फ्रंट सीटों में हीटिंग फंक्शन मौजूद है। इसके अलावा इसमें थ्री-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, दूसरी रो में स्लाइड और रिक्लाइन फंक्शन, रियर विंडो सनशेड, कीलेस एंट्री और गो, पावर्ड टेलगेट (हैंड्स-फ्री फंक्शन के बिना) और हैंड्स-फ्री पार्किंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

इंजन

मैकेनिकल तौर पर इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। लाउंज वेरिएंट में भी वही 2.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story