Famous Car: स्टैंडर्ड 6 एयरबैग के बगैर भी भारत में मशहूर हैं ये गाड़ियां, जानें लिस्ट में कौन-कौन?

six-Famous-indian-cars-without-standard 6 airbags check details
X

दो एयरबैग ड्राइवर और को-ड्राइवर

दुनिया की ज्यादातर कार कंपनियां सुरक्षा को मजबूत करने के लिए ADAS जैसे एडवांस फीचर्स शामिल कर रही हैं। बदलते दौर में भी कुछ कारें ऐसी हैं जो मात्र दो एयरबैग के साथ काफी मशहूर हैं।

Famous Car: भारतीय बाजार में अब कई कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों में छह एयरबैग को स्टैंडर्ड बना रही हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण मारुति सुजुकी इंडिया है, जो अब अपनी सबसे किफायती कार ऑल्टो K10 सहित लगभग सभी मॉडलों में छह एयरबैग दे रही है। सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए कंपनियां ADAS जैसे एडवांस फीचर्स भी शामिल कर रही हैं। कुल मिलाकर, अब वाहन निर्माता सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं करना चाहते।

फिर भी, आज भी बाजार में कुछ ऐसे मॉडल मौजूद हैं जो अब तक सिर्फ दो एयरबैग के साथ आते हैं। ये कारें कीमत के लिहाज से सस्ती जरूर हैं, लेकिन सुरक्षा के मामले में थोड़ी पीछे हैं। आइए जानते हैं ऐसी 6 कारों के बारे में —

1. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो

एयरबैग: सिर्फ ड्राइवर और को-ड्राइवर

कीमत: ₹3.50 लाख – ₹5.25 लाख

नए GST 2.0 के लागू होने के बाद, एस-प्रेसो देश की सबसे सस्ती कार बन गई है। हालांकि, यह उन कुछ मारुति मॉडलों में से एक है जिन्हें अब तक छह एयरबैग का अपडेट नहीं मिला है। एस-प्रेसो की पूरी रेंज में सिर्फ दो एयरबैग ही दिए गए हैं।

2. रेनॉ क्विड

एयरबैग: सिर्फ टॉप वेरिएंट में 6

कीमत: ₹4.30 लाख – ₹5.99 लाख

रेनॉ ने हाल ही में काइगर और ट्राइबर में छह एयरबैग को स्टैंडर्ड बनाया है, लेकिन इसका एंट्री-लेवल मॉडल क्विड अभी भी ज्यादातर वेरिएंट्स में सिर्फ दो एयरबैग के साथ आता है। हालांकि, ₹5.47 लाख से शुरू होने वाले क्लाइंबर (Climber) टॉप ट्रिम में छह एयरबैग दिए गए हैं।

3. टाटा टियागो

एयरबैग: सिर्फ ड्राइवर और को-ड्राइवर

कीमत: ₹4.57 लाख – ₹8.10 लाख

अधिकांश टाटा कारों में छह एयरबैग अब स्टैंडर्ड हो चुके हैं, लेकिन टियागो हैचबैक में यह फीचर अब तक नहीं जोड़ा गया है। यहां तक कि इसके टॉप वेरिएंट में भी सिर्फ दो एयरबैग ही मिलते हैं। हालांकि, 2020 में ग्लोबल NCAP ने टियागो को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी थी।

4. मारुति सुजुकी इग्निस

एयरबैग: सिर्फ ड्राइवर और को-ड्राइवर

कीमत: ₹5.35 लाख – ₹7.55 लाख

मारुति की मिनी क्रॉसओवर हैचबैक इग्निस को अब तक छह एयरबैग का अपडेट नहीं मिला है। इसके सभी वेरिएंट्स में केवल दो एयरबैग ही मौजूद हैं, यहां तक कि टॉप-स्पेक ट्रिम में भी।

5. सिट्रोएन C3

एयरबैग: ऊंचे वेरिएंट में 6

कीमत: ₹4.80 लाख – ₹9.05 लाख

अगस्त 2025 में सिट्रोएन ने C3 रेंज को बड़ा ‘X’ अपडेट दिया था, लेकिन इसके बेस लाइव और फील ट्रिम्स में अब भी केवल दो एयरबैग हैं। छह एयरबैग का फीचर ₹6.65 लाख से शुरू होने वाले फील (O) वेरिएंट से मिलता है।

6. टाटा पंच

एयरबैग: सिर्फ ड्राइवर और को-ड्राइवर

कीमत: ₹5.50 लाख – ₹9.30 लाख

टाटा की माइक्रो SUV पंच में भी स्टैंडर्ड रूप से छह एयरबैग नहीं मिलते। यहां तक कि टॉप वेरिएंट्स में भी एयरबैग की संख्या दो ही रहती है। हालांकि, पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जिससे यह अपनी श्रेणी में सबसे सुरक्षित कारों में से एक मानी जाती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story