Sedan vs Hatchback: सेडान और हैचबैक कारों में क्या है मुख्य अंतर? जानें प्राइस से माइलेज तक डिटेल

sedan vs hatchback cars basic difference get details
X

भारतीय सेडान सेगमेंट में कई ऐसी कारें हैं जो ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं

सेडान कारें ज्यादा स्पेस और प्रीमियम लुक के लिए बेहतर हैं, जबकि हैचबैक कारें बजट, माइलेज और आसान सिटी ड्राइविंग के लिए परफेक्ट मानी जाती हैं।

Sedan vs Hatchback: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में हर कंपनी अलग-अलग सेगमेंट में तरह-तरह की कारें पेश करती है। इनमें एसयूवी, सेडान, हैचबैक और एमपीवी जैसे सेगमेंट शामिल हैं। अक्सर कार खरीदने के दौरान लोग सेडान और हैचबैक कारों के बीच अंतर समझ नहीं पाते, जिसकी वजह से सही चुनाव करना मुश्किल हो जाता है। आइए जानते हैं इन दोनों कारों के बीच फर्क।

सेडान (Sedan) कारें क्या होती हैं?

सेडान कारें थ्री-बॉक्स बॉडी डिजाइन पर आधारित होती हैं। इसमें पहला हिस्सा इंजन कंपार्टमेंट, दूसरा हिस्सा पैसेंजर कंपार्टमेंट और तीसरा हिस्सा बूट स्पेस होता है। सेडान कारों में बूट स्पेस आमतौर पर ज्यादा मिलता है, लेकिन इसमें सामान केवल बाहर से ही रखा या निकाला जा सकता है।

हैचबैक (Hatchback) कारें क्या होती हैं?

हैचबैक कारें टू-बॉक्स बॉडी डिजाइन पर बनी होती हैं। इसमें पहला हिस्सा इंजन कंपार्टमेंट और दूसरा हिस्सा पैसेंजर कंपार्टमेंट होता है। पीछे की ओर एक हैच डोर होता है, जो ऊपर की तरफ खुलता है। खास बात यह है कि हैचबैक कारों में पैसेंजर कंपार्टमेंट और बूट स्पेस आपस में जुड़े होते हैं, जिससे गाड़ी के अंदर से भी सामान रखा या निकाला जा सकता है।

सेडान v/s हैचबैक: मुख्य अंतर

साइज: सेडान कारें हैचबैक के मुकाबले लंबी और बड़ी होती हैं।

बूट स्पेस: सेडान में ज्यादा बूट स्पेस मिलता है, जबकि हैचबैक का बूट स्पेस सीमित होता है।

फ्यूल एफिशिएंसी: हैचबैक कारें हल्की होती हैं, इसलिए सेडान के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती हैं।

कीमत: सेडान कारें आमतौर पर हैचबैक से महंगी होती हैं।

भारत में लोकप्रिय सेडान कारें

भारतीय सेडान सेगमेंट में कई ऐसी कारें हैं जो ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। इनमें मारुति सुजुकी डिज़ायर, होंडा अमेज और हुंडई ऑरा अपनी किफायती कीमत और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। वहीं, टाटा टिगोर आकर्षक डिजाइन और सुरक्षा फीचर्स के साथ ग्राहकों को लुभाती है। प्रीमियम सेडान की बात करें तो हुंडई वरना स्टाइलिश लुक्स, एडवांस फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के कारण इस सेगमेंट की पसंदीदा कारों में से एक है।

भारत में लोकप्रिय हैचबैक कारें

भारतीय हैचबैक सेगमेंट में कई लोकप्रिय मॉडल मौजूद हैं। इनमें मारुति सुजुकी स्विफ्ट, मारुति सुजुकी बलेनो और मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 ग्राहकों के बीच लंबे समय से भरोसेमंद विकल्प रहे हैं। वहीं, टाटा टियागो और टाटा अल्ट्रोज अपनी मजबूती, डिजाइन और फीचर्स के कारण तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रही हैं। ये सभी कारें किफायती कीमत, बेहतर माइलेज और सिटी ड्राइविंग के लिए कॉम्पैक्ट साइज के कारण भारतीय बाजार में खास पसंद की जाती हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story