Scooter Sales: भारतीय स्कूटर बाजार में एक्टिवा और जुपिटर का जलबा, देखें सितंबर की टॉप 10 लिस्ट

होंडा एक्टिवा की सितंबर में 2,37,716 यूनिट्स बिकीं
Scooter Sales: सितंबर 2025 में टू-व्हीलर सेगमेंट के आंकड़े जारी हो गए हैं, और इस बार स्कूटरों की बिक्री में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। जीएसटी दरों में कमी के बाद स्कूटर सस्ते हो गए, जिससे ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ी। हालांकि कुछ मॉडलों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन कई नए और उभरते हुए स्कूटर्स ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करते हुए मार्केट में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। आइए जानते हैं, सितंबर 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स की टॉप-10 लिस्ट।
Honda Activa – बिक्री घटी, लेकिन बादशाहत बरकरार
होंडा एक्टिवा अभी भी भारतीय बाजार का नंबर-1 स्कूटर बना हुआ है। सितंबर में इसकी 2,37,716 यूनिट्स बिकीं — हालांकि यह पिछले साल की 2,62,316 यूनिट्स से करीब 9.38% कम है। इसके बावजूद, एक्टिवा ने 36.86% मार्केट शेयर के साथ अपनी बादशाहत कायम रखी है।
TVS Jupiter – बिक्री में 38% की शानदार बढ़त
टीवीएस जूपिटर ने इस बार जोरदार प्रदर्शन किया है। सितंबर में इसकी 1,42,116 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल के मुकाबले 38.07% की वृद्धि दर्शाती हैं। यह एक्टिवा के बाद सबसे लोकप्रिय स्कूटर बना हुआ है और ग्राहकों का भरोसा तेजी से बढ़ा है।
Suzuki Access – लगातार बढ़ रही लोकप्रियता
सुजुकी एक्सेस ने 72,238 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इसकी बिक्री में 34.48% की वृद्धि दर्ज की गई और 11.20% मार्केट शेयर मिला।
TVS Ntorq – स्पोर्टी स्टाइल, थोड़ी गिरावट
टीवीएस एनटॉर्क की 33,246 यूनिट्स बिकीं, जिससे यह चौथे स्थान पर रहा। हालांकि इसकी बिक्री में 13.56% की गिरावट आई, लेकिन यह अब भी युवाओं की पसंदीदा परफॉर्मेंस स्कूटर बनी हुई है।
TVS iQube – इलेक्ट्रिक स्कूटरों में मजबूत पकड़
टीवीएस आईक्यूब ने 30,820 यूनिट्स की बिक्री की, जो 8.03% की ग्रोथ दर्शाती है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में इसका 4.78% मार्केट शेयर रहा।
Bajaj Chetak – क्लासिक नाम, मॉडर्न परफॉर्मेंस
बजाज चेतक की बिक्री सितंबर में 30,558 यूनिट्स तक पहुंची, जो 7.16% की वृद्धि दर्शाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है।
Suzuki Burgman – लगभग 91% की जोरदार ग्रोथ
सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट ने 28,254 यूनिट्स की बिक्री करते हुए 90.80% की भारी वृद्धि दर्ज की। इसके प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स ने ग्राहकों को खूब आकर्षित किया।
Yamaha Ray – बिक्री में 65% की उछाल
यामाहा रे ने शानदार वापसी की है। सितंबर 2025 में इसकी 27,280 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 64.91% अधिक हैं।
Honda Dio – भारी गिरावट, कंपनी के लिए चिंता का विषय
होंडा डियो की बिक्री में इस बार 32.63% की गिरावट दर्ज की गई। यह होंडा के लिए एक चेतावनी हो सकती है, क्योंकि Dio का मार्केट शेयर घटकर 3.69% रह गया है।
Ather Rizta – नई एंट्री, धमाकेदार प्रदर्शन
एथर की नई स्कूटर Rizta ने बाजार में तहलका मचा दिया है। सितंबर में इसकी 18,919 यूनिट्स बिकीं — जो पिछले साल के मुकाबले 91.74% की वृद्धि है। अब इसका मार्केट शेयर 2.93% तक पहुंच गया है।
(मंजू कुमारी)
