Tesla Cybertruck: मुंबई में दिखी हॉलीवुड स्टाइल इलेक्ट्रिक पिकअप, संजय दत्त का Video वायरल

sanjay-dutt-spotted-driving-tesla-cybertruck-in-mumbai
X

मुंबई में दिखी हॉलीवुड स्टाइल इलेक्ट्रिक पिकअप

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला का फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक पिकअप की अभी भारत में लॉन्चिंग नहीं हुई है। लेकिन ऑटोमोबाइल और फिल्मी दुनिया में इसकी चर्चा तेज हो गई है।

Tesla Cybertruck: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों अपनी हालिया फिल्म धुरंधर को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच उन्हें मुंबई में टेस्ला सायबरट्रक (Tesla Cybertruck) के साथ स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। भारत में अब तक लॉन्च न हुई इस फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक पिकअप की मौजूदगी ने ऑटोमोबाइल और फिल्मी दुनिया, दोनों में चर्चा तेज कर दी है।

वीडियो में क्या है खास?

वायरल विजुअल्स में सबसे ज्यादा ध्यान Cybertruck के अनोखे डिजाइन और इसकी नंबर प्लेट पर गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गाड़ी भारत में आधिकारिक रूप से रजिस्टर्ड नहीं है और संभवतः दुबई से इंपोर्ट की गई यूनिट है। नंबर प्लेट से संकेत मिलते हैं कि इसे कार्नेट परमिट के तहत भारत लाया गया हो सकता है।

कार्नेट परमिट क्या होता है?

कार्नेट परमिट के जरिए किसी विदेशी वाहन को बिना कस्टम ड्यूटी चुकाए सीमित समय के लिए भारत में चलाने की अनुमति मिलती है। आमतौर पर इसके तहत कोई भी व्यक्ति 6 महीने तक विदेश से लाई गई कार का इस्तेमाल कर सकता है। इसी वजह से संजय दत्त की Cybertruck को लेकर यही अटकलें लगाई जा रही हैं।

संजय दत्त की SUV पसंद

संजय दत्त को बड़े और लग्जरी SUVs का शौक है। उनके गैराज में पहले से ही पिछली जनरेशन की Range Rover जैसी हाई-एंड गाड़ियां शामिल हैं। हाल ही में उन्हें एक खास अंदाज वाली Willys Jeep में भी देखा गया था। ऐसे में Cybertruck उनकी दमदार SUV पसंद से पूरी तरह मेल खाती है।

Tesla Cybertruck: वेरिएंट और परफॉर्मेंस

Cybertruck तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है—Long Range, All-Wheel Drive और Cyberbeast। टॉप वेरिएंट Cyberbeast की अनुमानित रेंज 514 किमी, 0–96 किमी/घंटा स्पीड 2.6 सेकंड और टॉप स्पीड 209 किमी/घंटा है। वहीं, Long Range वेरिएंट 582 किमी तक की रेंज ऑफर करता है।

सेफ्टी और संभावित कीमत

Tesla Cybertruck को IIHS Top Safety Pick+ रेटिंग मिली है, जिससे यह सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक पिकअप्स में शामिल हो गया है। भारत में अगर इसे इंपोर्ट किया जाए, तो इसकी कीमत 1.50 करोड़ से 2.50 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story