ऑल्टमैन vs टेस्ला: बुकिंग के 7 साल बाद भी नहीं मिली कार, रिफंड भी अटका! सैम ने X पर की शिकायत

sam altman tesla booking
X

sam altman tesla booking 

ओपनएआई CEO सैम ऑल्टमैन ने X पर खुलासा किया कि 2018 में टेस्ला कार बुक करने के बावजूद न डिलीवरी मिली न रिफंड। ईमेल बाउंस होने का दावा, एलन मस्क की प्रतिक्रिया नहीं।

ओपनएआई (OpenAI) के संस्थापक और सीईओ सैम ऑल्टमैन ने खुलासा किया है कि उन्होंने करीबन सात साल पहले टेस्ला की एक कार बुक की थी, लेकिन वह कार आज तक उन्हें नहीं मिली। लंबे इंतजार के बाद अब वे रिफंड की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं टेस्ला कार को लेकर बहुत उत्साहित था और देरी को भी समझता हूं, लेकिन 7.5 साल का इंतजार मेरे लिए असहनीय हो गया।”

उन्होंने 11 जुलाई 2018 का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें दिखाया गया कि उन्होंने उसी साल कार की बुकिंग की थी और इसके लिए 45,000 डॉलर का भुगतान भी किया था, जिसे कंपनी ने कन्फर्म कर लिया था।

इसके बाद उन्होंने रिजर्वेशन रद्द करने और राशि वापस मांगने के लिए टेस्ला को ईमेल भेजा, लेकिन वह ईमेल बाउंस होकर वापस आ गया। तीसरे स्क्रीनशॉट में कंपनी का ईमेल एड्रेस ‘नॉट फाउंड’ दिख रहा है।

फिलहाल टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की ओर से इस शिकायत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि कंपनी ने निजी तौर पर कोई जवाब दिया या नहीं।ऑल्टमैन ने यह नहीं बताया कि उन्होंने किस मॉडल की बुकिंग की थी, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यह टेस्ला रोडस्टर हो सकती है।

दूसरी ओर, टेस्ला ने भारत में अपनी पहली कार मॉडल वाई की डिलीवरी शुरू कर दी है। सितंबर में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में यह कार महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को सौंपी गई। मंत्री ने कहा कि उन्होंने यह कार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए खरीदी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story