Winter Tips: कोहरा-धुंध समेत कई परेशानियों से राहत देंगे ये 8 टूल, हमेशा रखें साथ

safety-tools-for easy-driving-in-fog-and-winter details
X

कोहरा-धुंध समेत कई परेशानियों से राहत देंगे ये 8 टूल

सर्दियों में विंडशील्ड के अंदर धुंध जमना और लो विजिबिलिटी आम है। ऐसे में एंटी-फॉग स्प्रे कांच पर एक खास परत बनाता है और नमी जमने से रोकती है। इसे विंडशील्ड के अंदर लगाने से कई हफ्तों तक धुंध नहीं जमती और ड्राइविंग सुरक्षित बनी रहती है।

Winter Tips: सर्दियों का मौसम जितना सुहावना लगता है, ड्राइविंग के लिहाज से उतना ही चुनौतीपूर्ण भी होता है। कोहरा, गिरता तापमान, टायर प्रेशर में कमी और बैटरी से जुड़ी दिक्कतें सफर को मुश्किल बना सकती हैं। ऐसे में अगर आपकी कार पहले से तैयार हो, तो न सिर्फ ड्राइविंग आसान होती है बल्कि सुरक्षा भी बनी रहती है। यहां हम आपको कुछ ऐसे जरूरी टूल्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें सर्दियों के मौसम में कार में रखना बेहद जरूरी है।

1. एंटी-फॉग स्प्रे

सर्दियों में विंडशील्ड के अंदर धुंध जमना आम समस्या है, जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है। एंटी-फॉग स्प्रे कांच पर एक खास परत बनाता है, जो नमी को जमने से रोकती है। इसे विंडशील्ड के अंदर लगाने से कई हफ्तों तक धुंध नहीं जमती और ड्राइविंग सुरक्षित बनी रहती है।

2. स्नो चेन्स

ठंड और कोहरे के दौरान, खासकर पहाड़ी या अधिक नमी वाले इलाकों में सड़कों पर फिसलन बढ़ जाती है। ऐसे में स्नो चेन्स टायरों को अतिरिक्त ग्रिप देती हैं, जिससे कार का कंट्रोल बेहतर रहता है और स्लिप होने का खतरा कम हो जाता है। ध्यान रहे, सड़क सूखी होते ही इन्हें हटा देना चाहिए, ताकि टायर और सस्पेंशन को नुकसान न पहुंचे।

3. टायर इन्फ्लेटर

ठंड के मौसम में टायरों के अंदर की हवा सिकुड़ जाती है, जिससे टायर प्रेशर कम हो जाता है। इसका असर स्टेबिलिटी, ब्रेकिंग और माइलेज पर पड़ता है। डिजिटल गेज वाला पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर कहीं भी सही PSI सेट करने में मदद करता है और सफर को सुरक्षित बनाता है।

4. इंजन ब्लॉक हीटर

अत्यधिक ठंड में इंजन स्टार्ट होने में परेशानी आती है और फ्यूल की खपत भी बढ़ जाती है। इंजन ब्लॉक हीटर कूलेंट को हल्का गर्म रखता है, जिससे इंजन आसानी से स्टार्ट हो जाता है। इससे इंजन की घिसावट कम होती है और ठंडे इलाकों में ड्राइविंग ज्यादा स्मूद रहती है।

5. विंडशील्ड डी-आइसर स्प्रे

सुबह के समय विंडशील्ड पर जमी बर्फ या ओस हटाना मुश्किल हो सकता है। डी-आइसर स्प्रे बिना कांच को नुकसान पहुंचाए जमी बर्फ को तुरंत पिघला देता है, जिससे विजिबिलिटी बेहतर होती है और ड्राइव जल्दी शुरू की जा सकती है।

6. रिफ्लेक्टिव जैकेट

कोहरे में विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़क पर खड़े व्यक्ति को देखना मुश्किल हो जाता है। अगर किसी वजह से कार खराब हो जाए और बाहर निकलना पड़े, तो रिफ्लेक्टिव जैकेट आपकी मौजूदगी को दूर से आने वाले वाहनों तक साफ तौर पर दिखाती है और हादसे के खतरे को कम करती है।

7. टूल किट और डक्ट टेप

सर्दियों में प्लास्टिक के पार्ट्स जल्दी टूट या ढीले हो सकते हैं। ऐसे में एक बेसिक टूल किट और मजबूत डक्ट टेप अस्थायी मरम्मत के लिए बेहद काम आते हैं, चाहे साइड मिरर ढीला हो या कोई छोटा पार्ट टूट जाए।

8. जंप केबल्स

ठंड में कार की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है, खासकर जब गाड़ी लंबे समय तक खड़ी रहती है। जंप केबल्स की मदद से दूसरी कार की बैटरी से कनेक्ट कर अपनी कार तुरंत स्टार्ट की जा सकती है। हेवी-ड्यूटी कॉपर जंप केबल्स ज्यादा सुरक्षित मानी जाती हैं और इन्हें कार में रखना काफी फायदेमंद होता है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story