Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड की नई Classic 350 को मिला अपडेट, अब मिलेंगे धांसू फीचर्स

royal-enfield-goan-classic-350 update launch details
X

रॉयल एनफील्ड Classic 350 को मिला अपडेट

रॉयल एनफील्ड की 350cc मोटरसाइकिल रेंज में Goan Classic 350 अब स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच वाला मॉडल है। धीरे-धीरे कंपनी इसे अन्य मॉडलों में भी जोड़ रही है।

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड ने अपनी 350cc रेंज की पॉपुलर मोटरसाइकिल Goan Classic 350 में कुछ छोटे लेकिन अहम अपडेट किए हैं। इन बदलावों के तहत बाइक में अब स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच और फास्ट USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इन नए फीचर्स के साथ कंपनी ने बाइक की कीमतों में भी हल्की बढ़ोतरी की है।

नई कीमतें और कलर ऑप्शन

अपडेट के बाद Goan Classic 350 के Shake Black और Purple Haze कलर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत अब 2.20 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं Trip Teal Green और Rave Red वेरिएंट की कीमत 2.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह पहले की कीमतों के मुकाबले करीब 2,000 रुपये की बढ़ोतरी है।

350cc लाइन-अप में खास अपडेट

  • Royal Enfield की 350cc मोटरसाइकिल रेंज में Goan Classic 350 अब स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच पाने वाला नया मॉडल बन गया है। कंपनी धीरे-धीरे इस फीचर को अपने अन्य मॉडलों में भी शामिल कर रही है। फिलहाल Classic 350 और Bullet 350 ही ऐसे 350cc मॉडल हैं, जिनमें यह फीचर अभी उपलब्ध नहीं है।
  • इसके अलावा बाइक में दिया गया USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट हाल ही में अपडेट हुए Hunter 350 जैसा ही है, जिससे राइड के दौरान डिवाइस चार्ज करना और आसान हो जाएगा।

इंजन और परफॉर्मेंस

मैकेनिकल तौर पर Goan Classic 350 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 349cc का सिंगल-सिलेंडर J-सीरीज़ इंजन दिया गया है, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

सस्पेंशन, ब्रेक और हार्डवेयर

इस मोटरसाइकिल में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग के लिए आगे 300 mm डिस्क और पीछे 270 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, साथ ही ड्यूल-चैनल ABS स्टैंडर्ड है। बाइक में 19-इंच फ्रंट और 16-इंच रियर व्हील लगाए गए हैं, जो इसे क्लासिक के साथ-साथ स्थिर राइडिंग अनुभव देते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story