Royal Enfield: भारत के लिए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का पेटेंट, इस साल पहला मॉडल मिलने की उम्मीद

भारत के लिए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का पेटेंट, इस साल पहला मॉडल मिलने की उम्मीद
X

भारत के लिए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का पेटेंट

रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का इंतजार नए साल में खत्म हो सकता है। दरअसल, कंपनी ने भारत में फ्लाइंग फ्ली S6 स्क्रैम्बलर का डिजाइन पेटेंट रजिस्टर कराया है।

Royal Enfield Flying Flea S6 Scrambler Design Patented in India: रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का इंतजार नए साल में खत्म हो सकता है। दरअसल, कंपनी ने भारत में फ्लाइंग फ्ली S6 स्क्रैम्बलर का डिजाइन पेटेंट रजिस्टर कराया है। फ्लाइंग फ्ली C6 के बाद S6 रॉयल एनफील्ड की दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक होगी। कंपनी ने 2025 EICMA में फ्लाइंग फ्ली S6 स्क्रैम्बलर को पेश किया था। हालांकि, अभी तक इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस की डिटेल सामने नहीं आई है। चलिए इसके एक्सपेक्टेड फीचर्स पर नजर डालते हैं।

फ्लाइंग फ्ली S6 का डिजाइन

  • रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली S6 का डिजाइन एक हल्की और काम की सिटी-प्लस बाइक के कॉन्सेप्ट के हिसाब से है, जो स्क्रैम्बलर फीचर्स को मॉडर्न EV पैकेजिंग के साथ मिलाती है।
  • S6 के सेंटर में एक मल्टी-फिन वाला मैग्नीशियम बैटरी केस है, जो एक खास चेसिस पर बना है। इसमें USD फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ दिख रहा है।
  • इसमें 19/18-इंच के स्पोक व्हील सेटअप पर डुअल-पर्पस टायर लगे हैं। यह सेटअप इसे शहरी सड़कों पर फुर्ती और हल्की पगडंडियों पर ऑफ-रोड कैपेसिटी देगा।
  • बाइक में एक गोल TFT टचस्क्रीन क्लस्टर मिलता है जिसमें GPS नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कई फीचर्स हैं। इसमें क्रूज कंट्रोल और कई राइड मोड भी दिए हैं।

नए ईवी प्लेटफॉर्म पर हुई तैयार

  • रॉयल एनफील्ड ने इसे नए EV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसमें बड़े रियर हगर की जगह छोटा हगर लगाया गया है, इसमें ज्यादा ऑफ-रोड-फ्रेंडली टायर हैं।
  • बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस और खराब सड़कों पर चलने की क्षमता के लिए आगे USD फोर्क दिए गए हैं। इसमें एक रीडिजाइन की गई सीट देखने को मिलती है।

2026 में लॉन्च होने की उम्मीद

रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली S6 स्क्रैम्बलर को 2026 की आखिरी तिमाही में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी इसकी लॉन्च डेट को लेकर कुथ नहीं कहा गया है। इतना ही नहीं, अभी तक इस मोटरसाइकिल की बैटरी और मोटर के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। इसे लॉन्च के वक्त ही बताया जाएगा। S6 को भारत में मोटोवर्स 2025 में दिखाया गया था।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story