New Bike: कॉन्टिनेंटल GT 750 टेस्टिंग के दौरान फिर हुई स्पॉट, जानें नई बाइक में क्या है खास?

कॉन्टिनेंटल GT 750 टेस्टिंग के दौरान फिर हुई स्पॉट, जानें नई बाइक में क्या है खास?
X
रॉयल इनफील्ड कॉन्टिनेंटल 750 के नए टेस्ट म्यूल में पिछले मॉडलों की तुलना में कुछ मामूली कॉस्मेटिक बदलाव नजर आए। यह बाइक स्टाइलिंग और राइडिंग पोजिशन में कप रेसिंग मोटरसाइकिलों से प्रेरित लगती है।

New Bike: रॉयल इनफील्ड (Royal Enfield) अपनी 350cc से लेकर 650cc तक की रेंज में पहले से ही कई मोटरसाइकिलें पेश कर रही है, जिन्हें समय-समय पर अपडेट भी मिलते रहे हैं। अब कंपनी एक नए 750cc प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है, और इसकी पहली पेशकश Continental GT 750 होने की पूरी संभावना है। हाल ही में इस बाइक को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

डिज़ाइन में दिखे subtle अपडेट

नए टेस्ट म्यूल में पिछले मॉडलों की तुलना में कुछ मामूली कॉस्मेटिक बदलाव देखे गए हैं। सबसे खास बात यह है कि इंजन कवर और एग्जॉस्ट सिस्टम को अब क्रोम फिनिश में पेश किया गया है, जो पहले मैट ब्लैक लुक में था। बाकी डिजाइन और हार्डवेयर पहले जैसे ही हैं। इसमें बिकनी फेयरिंग, क्लिप-ऑन हैंडलबार, रियर-सेट फुटपेग और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स शामिल हैं, जो इसे कैफे रेसर का स्पोर्टी फील देते हैं।

रेसिंग DNA और राइडिंग पोजिशन

बाइक की ओवरऑल स्टाइलिंग और राइडिंग पोजिशन Royal Enfield की GT कप रेसिंग मोटरसाइकिलों से प्रेरित लगती है। कैफे रेसर स्टाइल को बरकरार रखते हुए कंपनी ने इसे एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड मोटरसाइकिल के रूप में डिजाइन किया है।

फीचर्स और हार्डवेयर

टेस्टिंग मॉडल में ट्यूबलेस टायर्स के साथ अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक सिंगल-पॉड डिजिटल यूनिट जैसा दिखता है, जो संभवतः Himalayan 450, Guerrilla 450 और Shotgun 650 जैसे नए मॉडलों में देखे गए क्लस्टर से प्रेरित हो सकता है।

इंजन और परफॉर्मेंस

हालांकि आधिकारिक स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आए हैं, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें 648cc पैरेलल-ट्विन इंजन का अपडेटेड वर्जन मिलेगा। यह इंजन फिलहाल Royal Enfield के 650cc मॉडल्स में उपयोग हो रहा है और 47 बीएचपी और 52.3 एनएम टॉर्क देता है। नए GT 750 में इस पावरफिगर से ज्यादा परफॉर्मेंस मिलने की संभावना है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story