Royal Enfield: कंपनी की 650cc लाइनअप की कीमतों में हो गया भारी बदलाव, अब खरीदने के लिए इतने रुपए लगेंगे

Royal Enfield Prices Hike: रॉयल एनफील्ड की 650cc मोटरसाइकिल लाइनअप की कीमतों में बदलाव किया है। इस लाइनअप में इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650, सुपर मेटियोर 650, शॉटगन 650, क्लासिक 650 और बियर 650 शामिल हैं। इनकी कीमतों में संशोधित GST स्लैब के बाद भारी वृद्धि देखी गई है। बड़ी कैपेसिटी वाली मोटरसाइकिलों पर अब 40% GST लगने के साथ, 650 रेंज की एक्स-शोरूम कीमतों में लगभग 7.3% की वृद्धि हुई है, जो वैरिएंट के आधार पर 22,500 रुपए से लेकर लगभग 30,000 रुपए तक की बढ़ोतरी है।
इंटरसेप्टर 650 की नई कीमतें
पॉपुलर इंटरसेप्टर 650 की कीमत अब कैली ग्रीन और कैन्यन रेड के लिए 3.32 लाख रुपए से शुरू होती है, जो पहले 3.09 लाख रुपए थी, यानी 22,522 रुपए की बढ़ोतरी। सनसेट स्ट्रिप वैरिएंट की कीमत 3.40 लाख रुपए (+23,117 रुपए) है, जबकि बार्सिलोना ब्लू और ब्लैक रे की कीमत 3.51 लाख रुपए (+23,861 रुपए) है। टॉप-स्पेक मार्क 2 वैरिएंट की कीमत अब 3.62 लाख रुपए है, जो 24,604 रुपए ज्यादा है।
कैफे रेसर जीटी 650 की नई कीमतें
कैफे रेसर कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत में भी इसी तरह की बढ़ोतरी हुई है। ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन और रॉकर रेड की कीमत अब 3.49 लाख रुपए प्रति बाइक है, जो 23,712 रुपए की बढ़ोतरी दर्शाती है। एपेक्स ग्रे और स्लिप स्ट्रीम ब्लू की कीमत 3.71 लाख रुपए (+25,199 रुपए) है, जबकि क्रोम फिनिश वाले मिस्टर क्लीन वैरिएंट की कीमत में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी हुई है, जो अब 3.78 लाख रुपए में बिक रही है, जो 25,645 रुपए ज्यादा है।
क्लासिक 650 की नई कीमतें
हाल ही में लॉन्च हुई क्लासिक 650 रेट्रो क्रूजर की कीमत में भी इसी तरह का बदलाव किया गया है। वल्लम रेड और ब्रंटिंगथोर्प ब्लू की कीमत अब 3.61 लाख रुपए (+24,633 रुपए) हो गई है। टील कलर की कीमत 3.65 लाख रुपए (+24,958 रुपए) है, जबकि प्रीमियम ब्लैक क्रोम वैरिएंट 3.75 लाख रुपए में उपलब्ध है, जो 25,607 रुपए ज्यादा है।
शॉटगन 650 की नई कीमतें
कस्टम-प्रेरित शॉटगन 650 भी महंगी हो गई है। प्लाज्मा ब्लू और ड्रिल ग्रीन की कीमत 4.05 लाख रुपए हो गई है, जो 27,674 रुपए की बढ़ोतरी है। स्टैंसिल व्हाइट वैरिएंट 4.08 लाख रुपए में उपलब्ध है, जो 27,889 रुपए की बढ़ोतरी है।
सुपर मेटियोर 650 की नई कीमतें
क्रूजर सुपर मेटियोर 650 की कीमत में इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। एंट्री-लेवल एस्ट्रल ग्रीन और एस्ट्रल ब्लैक की कीमतें 3.98 लाख रुपए हो गई हैं, जो 27,208 रुपए ज्यादा है। इंटरस्टेलर ग्रे और इंटरस्टेलर ग्रीन की रिटेल प्राइस 4.15 लाख रुपए (+28,347 रुपए) है, जबकि सेलेस्टियल ब्लू और सेलेस्टियल रेड टॉप-स्पेक ट्रिम्स की कीमत अब 4.32 लाख रुपए प्रति ट्रिम है, जो 29,486 रुपए की बढ़ोतरी है।
बेयर 650 की नई कीमतें
रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम्बलर-स्टाइल मशीन, बेयर 650 भी प्रभावित हुई है। बोर्ड वॉक की कीमत 3.71 लाख रुपए (+25,345 रुपए), वाइल्ड हनी और पेट्रोल ग्रीन की कीमत 3.77 लाख रुपए प्रति ट्रिम (+25,720 रुपए), गोल्डन शैडो की कीमत 3.84 लाख रुपए (+26,243 रुपए) और टू फोर नाइन स्पेशल एडिशन की कीमत 3.93 लाख रुपए (+26,841 रुपए) है।
(मंजू कुमारी)
