Electric Scooter: भारत में लॉन्च हुआ नया River Indie Gen 3 स्कूटर, जानें प्राइस और रेंज

river-indie-gen-3 e scooter launch in-india check features
X

रिवर ईवी ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वर्जन Indie Gen 3 (इंडी जेन 3) लॉन्च कर दिया है। 

नए फीचर्स और प्रैक्टिकल डिजाइन के साथ, River Indie Gen 3 उन लोगों के लिए एक आकर्षक विकल्प है, जो स्टाइल, स्टोरेज और परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन चाहते हैं।

Electric Scooter: रिवर ईवी (River EV) ने अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वर्जन Indie Gen 3 (इंडी जेन 3) लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने स्कूटर को और भी टेक-फ्रेंडली और राइडर-फ्रेंडली बनाने के लिए कई अपग्रेड्स किए हैं। इसकी कीमत करीब ₹1.5 लाख (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी गई है।

Indie Gen 3 में क्या नया है?

बेहतर टायर ग्रिप – नए टायर के साथ स्कूटर की राइडिंग और स्टेबिलिटी बेहतर हुई है।

अपडेटेड डिस्प्ले – अब रेंज और चार्जिंग की जानकारी और भी क्लियर दिखाई देती है।

एप कनेक्टिविटी अपग्रेड – इसमें रियल-टाइम चार्जिंग स्टेटस, राइडिंग स्टैटिस्टिक्स और कस्टमाइज्ड डेटा ट्रैकिंग की सुविधा है।

हिल-होल्ड असिस्ट – चढ़ाई पर स्कूटर को रोकने और चलाने का अनुभव आसान हुआ।

राइडिंग डायनेमिक्स ट्यूनिंग – राइडर्स के फीडबैक के आधार पर राइड क्वालिटी को और स्मूद किया गया।

इसके अलावा, स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत 43 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज और 12 लीटर ग्लव बॉक्स स्पेस बरकरार है। नया मॉडल पांच कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा, जिनमें ब्लैक कॉन्ट्रास्ट हाइलाइट्स दिए गए हैं।

परफॉर्मेंस

Indie Gen 3 के इंजन और बैटरी पैक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 4kWh की बैटरी दी गई है, जो IDC मोड में 163 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। स्कूटर को पावर देने के लिए 6.7kW का मोटर मिलता है, जिसकी मदद से यह अधिकतम 90 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है। चार्जिंग के मामले में यह 0 से 80 प्रतिशत तक लगभग 5 घंटे में चार्ज हो जाता है। सुरक्षा के लिए इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जो कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आते हैं।

रिवर की रणनीति

नया स्कूटर कंपनी ने अपने पहले दिल्ली स्टोर (राजौरी गार्डन) से लॉन्च किया है, जिसे नॉर्थ इंडिया का प्रमुख हब बनाया जाएगा। फिलहाल रिवर के देशभर में 34 आउटलेट्स मौजूद हैं, जिनमें बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, कोच्चि, कोयंबटूर, पटना और हुबली जैसे शहर शामिल हैं। कंपनी का लक्ष्य मार्च 2026 तक शोरूम्स की संख्या बढ़ाकर 80 तक पहुंचाना है। इसके अलावा, आने वाले महीनों में रिवर पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने पर फोकस करेगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story