River Indie: अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और मोटर से हो जाइए टेंशन फ्री, कंपनी दे रही 8 साल की वारंटी

अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और मोटर से हो जाइए टेंशन फ्री, कंपनी दे रही 8 साल की वारंटी
X

इस स्कूटर की बैटरी पर मिलेगी 8 साल की वारंटी

बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी रिवर मोबिलिटी ने इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए नया वारंटी प्रोग्राम शुरू किया है।

River Indie Electric Scooter 8 Year Battery: बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी रिवर मोबिलिटी ने इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए नया वारंटी प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 8 साल या 80,000 किलोमीटर एक्सटेंड वारंटी प्रोग्राम लाई है। इस प्रोग्राम का फायदा लेने के लिए ग्राहकों को 8,399 रुपए खर्च करने होंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 1,44,259 रुपए है। ये कीमत सब्सिडी के फायदे के बाद है।

वारंटी प्रोग्राम की खास बातें

  • इस प्रोग्राम में 8 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी। ये वारंटी स्कूटर की बैटरी और मोटर पर मिलेगी।
  • ये योजना 1 अप्रैल, 2025 के बाद खरीदने वाले सभी ग्राहकों के लिए लागू होगी, जिसकी कीमत 8,399 रुपए होगी।
  • जिन लोगों के पास पहले से 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी है, वो 3,399 रुपए देकर इसे अपग्रेड करा सकते हैं।
  • कंपी का ये वारंटी प्रोग्राम 1 अक्टूबर 2025 से सभी नई बुकिंग और मौजूदा ग्राहकों के स्कूटर्स पर लागू होगा।

रिवर इंडी के ई-स्कूटर के फीचर्स

  • सामने की तरफ इसमें डुअल LED देखने को मिलती हैं, जो इसके डिजाइन को ज्यादा बेहतर बनाते हैं।
  • इसमें टर्न इंडिकेटर, डुअल पॉड LED हेडलाइट और फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं।
  • इसमें 14-इंच के बड़े एलॉय व्हील्स, USB चार्जिंग और सीट के नीचे 43-लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया है।
  • स्कूटर में 4kW कैपेसिटी की लिथियम ऑयन बैटरी दी है, जो फुल चार्ज पर 120 किलोमीटर की रेंज देगी।
  • इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 26Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसक बैटरी 5 घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है।
  • ये 0 से 40 Km/h की स्पीड 3.9 सेकेंड में पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 90kmph तक है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story