Renault India: क्विड का 10th Anniversary Edition लॉन्च, जानें फीचर्स में क्या है खास?

Renault Kwid launch 10th Anniversary Edition check details
X

यह लिमिटेड एडिशन केवल 500 यूनिट्स तक ही उपलब्ध होगा 

अब Kwid के सभी वेरिएंट्स में सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं, जबकि Climber वेरिएंट को अतिरिक्त सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स से लैस किया गया है।

Renault India: रेनॉ इंडिया ने अपनी बेस्टसेलिंग हैचबैक Kwid (क्विड) के 10 साल पूरे होने पर इसका 10th Anniversary Edition पेश किया है। यह लिमिटेड एडिशन केवल 500 यूनिट्स तक ही उपलब्ध होगा और इसे Techno (टेक्नो) वेरिएंट पर तैयार किया गया है। इसकी कीमत लगभग ₹5.25 लाख (MT) और ₹5.5 लाख (AMT) एक्स-शोरूम से थोड़ी अधिक रखी गई है।

नए कलर और स्टाइलिंग

स्पेशल एडिशन Kwid को दो नए डुअल-टोन कलर- फियरी रेड (ब्लैक रूफ के साथ) और शैडो ग्रे (ब्लैक रूफ के साथ) ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसमें ब्लैक फ्लेक्स व्हील्स, डोर और C-पिलर पर एनिवर्सरी डीकल्स, और येलो ग्रिल इंसर्ट्स दिए गए हैं, जो इसे और भी स्टाइलिश बनाते हैं। इस एडिशन के साथ Kwid अब भारत की सबसे किफायती डुअल-टोन कार बन गई है।

प्रीमियम केबिन टच

  • क्विड के इंटीरियर को भी खास और आकर्षक बनाने के लिए कई प्रीमियम बदलाव किए गए हैं। इसमें 10वीं सालगिरह थीम वाली सीटें, येलो एक्सेंट्स के साथ प्रीमियम डिटेलिंग, और मस्टर्ड स्टिचिंग वाली लेदरट जैसी स्टीयरिंग व्हील दी गई है।
  • इसके अलावा प्रीमियम इन्फोटेनमेंट सराउंड, डोर ट्रिम्स पर येलो टच, साथ ही इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट्स और पडल लैंप्स जैसी सुविधाएँ भी जोड़ी गई हैं। ये सभी अपडेट्स कार के इंटीरियर को न केवल प्रीमियम लुक देते हैं बल्कि इसे और ज्यादा यूथफुल फील भी कराते हैं।

सेफ्टी अपग्रेड

  • अब Kwid के सभी वेरिएंट्स में सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट्स स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं, जबकि Climber वेरिएंट को अतिरिक्त सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स से लैस किया गया है। वेरिएंट लाइनअप में भी बदलाव किए गए हैं, जहां अब Kwid तीन नए नामों के साथ आती है—Evolution (पहले RXL), Techno (पहले RXT) और Climber।
  • कीमत की बात करें तो नई Kwid की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹4.25 लाख है, वहीं इसका AMT वेरिएंट अब भी देश की सबसे किफायती ऑटोमैटिक कारों में शामिल है, जिसकी कीमत करीब ₹5 लाख से शुरू होती है।

कंपनी ने क्या कहा?

Renault India के मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम ममिल्लापल्ले ने कहा- "Kwid ने भारत में Renault की यात्रा को नई दिशा दी है। इसने इनोवेशन, किफायती दाम और 95% से ज्यादा लोकलाइजेशन के साथ एंट्री-लेवल सेगमेंट को नए सिरे से परिभाषित किया है। 10th Anniversary Edition सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि 10 साल के भरोसे और हमारी प्रतिबद्धता का जश्न है।"

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story