Renault Kiger: इस महीने पूरे ₹90000 सस्ती मिल रही ये SUV, कमाल के फीचर्स और सेफ्टी से लैस

Renault Kiger Discounts August 2025: देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV की लिस्ट में शामिल रेनो काइगर को इस महीने खरीदने का शानदार मौका है। दरअसल, कंपनी अपनी इस कॉमपैक्ट SUV पर फेस्टिव मंथ के चलते 90,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्कउंट कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल सभी कारों से ज्यादा है। काइगर पर मिलने वाला ये अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट भी है। बता दें कि इस कार पर 40,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपए का एक्सचेंज या स्क्रैप बोनस (कॉर्पोरेट बोनस के साथ) मिलेगा। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.14 लाख रुपए है। वहीं, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए इसकी शुरुआत कीमत 7.39 लाख रुपए है।
रेनो काइगर के फीचर्स
नई काइगर SUV को नए नॉर्म्स के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, LED हेडलैम्प्स, एलॉय व्हील्स और हाई सेंटर कंसोल जैसी क्लास-लीडिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। रेनो काइगर पोर्टफोलियो में अब कई सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे कई एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
रेनो काइगर का इंजन
रेनो काइगर में वर्ल्ड-क्लास 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.0-लीटर एनर्जी पेट्रोल इंजन मिलता है। इसे एक्स-ट्रॉनिक CVT और 5 स्पीड ईजी-आर AMT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कंपनी का कहना है कि ये आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को आरामदायक बनाती है। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में ये सबसे सस्ती कारों में से एक है। काइगर को कॉम्पैक्ट SUV कैटेगरी में कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। इससे भारत में इसकी सफलता का भी पता चलता है। इसका 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 20.62 KM/L का माइलेज भी देता है।
रेनो काइगर के सेफ्टी
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस SUV को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है। इसमें ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर समेत कुल 4 एयरबैग्स मिलते हैं। आगे और पीछे सीट बेल्ट के साथ प्रीटेंशनर और लोड-लिमिटर भी दिया है। दूसरे सेफ्टी ऑप्शन के तौर पर इसमें इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ 60/40 स्प्लिट रियर रो सीट और चाइल्ड सीट के लिए ISOFIX एंकरेज भी दिया है।
(मंजू कुमारी)
