New Car: जल्द सामने आएगा रेंज रोवर स्पोर्ट SV कार्बन एडिशन, जानें अल्ट्रा-लाइटवेट SUV के फीचर्स

जल्द सामने आएगा रेंज रोवर स्पोर्ट SV कार्बन एडिशन, जानें अल्ट्रा-लाइटवेट SUV के फीचर्स
X
रेंज रोवर कार के इस एडिशन में बड़े पैमाने पर कार्बन फाइबर का इस्तेमाल हुआ है। स्टैंडर्ड फोर्ज्ड कार्बन पैक में एक्टिव एग्जॉस्ट टिप्स जैसी विशेषताएं शामिल की गई हैं।

New Car: लैंड रोवर (Land Rover) ने अपनी लोकप्रिय रेंज रोवर स्पोर्ट लाइनअप को और भी शानदार बनाते हुए एक नया वेरिएंट Range Rover Sport SV Carbon Edition पेश करने की घोषणा की है। यह मॉडल पहले से लॉन्च किए गए SV और SV Black Edition का ही एक नया, हाई-परफॉर्मेंस और एक्सक्लूसिव रूप है। इस एसयूवी को आगामी 13 अगस्त को मोंटेरे कार वीक के दौरान ऑफिशियली रिवील किया जाएगा।

डिजाइन और एक्सटीरियर

इस एडिशन में बड़े स्तर पर कार्बन फाइबर का यूज हुआ है। स्टैंडर्ड फोर्ज्ड कार्बन पैक में एक्टिव एग्जॉस्ट टिप्स जैसी विशेषताएं शामिल की गई हैं। वहीं ग्राहक कार्बन फाइबर बोनट और हुड वेंट्स के आसपास डिटेलिंग जैसे विकल्प भी चुन सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक 23-इंच के अल्ट्रा-लाइटवेट कार्बन फाइबर व्हील्स और कार्बन सिरेमिक ब्रेक्स का विकल्प भी ले सकते हैं। ब्रेक कैलिपर्स को नीले, पीले, काले या कार्बन ब्रॉन्ज रंगों में पर्सनलाइज़ किया जा सकता है।

इंटीरियर में लक्ज़री और टेक्नोलॉजी का मेल

  • इंटीरियर में भी कार्बन थीम को आगे बढ़ाते हुए सीटबैक और डैशबोर्ड पर फोर्ज्ड कार्बन डिटेलिंग दी गई है। ग्राहक चाहें तो ट्विल कार्बन फिनिश भी चुन सकते हैं। साथ हीमू नलाइट क्रोम एक्सेंट्स और एसवी इल्यूमिनेटेड ट्रेडप्लेट्स के साथ केबिन को एक प्रीमियम और एक्सक्लूसिव अनुभव देने के लिए तैयार किया गया है।
  • इसके साथ लैंड रोवर की बॉडी एंड सोल सीट (BASS) तकनीक भी दी गई है, जिसमें सीटों में लगे स्पीकर्स के जरिए ऐसा इमर्सिव ऑडियो अनुभव मिलता है, जैसे आप संगीत को केवल सुन नहीं, बल्कि हर थिरकन को महसूस कर रहे हों।

केबिन थीम्स के चार विकल्प

रेंज रोवर स्पोर्ट SV कार्बन एडिशन को चार इंटीरियर थीम्स में पेश किया जाएगा: एबोनी (Ebony), रोज़वुड/एबोनी, लाइट क्लाउड/एबोनी (Windsor Leather सीट्स), सिंडर ग्रे/एबोनी (लेदर-मुक्त विकल्प, अल्ट्राफैब्रिक्स मटेरियल)

परफॉर्मेंस– हाई एंड ड्राइविंग एक्सपीरियंस

इस एसयूवी के बोनट के नीचे है एक 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, जो 626 बीएचपी की ताकत और 750 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। अगर आप इसे डायनामिक लॉन्च मोड में चलाते हैं, तो इंजन और MHEV यूनिट मिलकर 800 एनएम तक का टॉर्क उत्पन्न कर सकते हैं। SUV में लगा 6D डायनामिक्स सस्पेंशन सिस्टम इसकी ऑन-रोड हैंडलिंग और परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाता है।

Range Rover Sport SV Carbon Edition न केवल अपनी दमदार परफॉर्मेंस और शानदार डिजाइन के लिए, बल्कि अपने एक्सक्लूसिव कार्बन फाइबर एलिमेंट्स, हाई-टेक केबिन और लक्ज़री अपील के कारण भी एक प्रीमियम SUV प्रेमियों के लिए परफेक्ट चॉइस बनकर उभरेगी। 13 अगस्त के इवेंट पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story