Price Cut: जीएसटी में कटौती से घटीं कारों की कीमतें, ये गाड़ियां हुईं सबसे सस्ती

Price cut after GST Benefits check most affordable car details
X

कारों पर 28%-30% टैक्स लगता था, अब इसे घटाकर 18% कर दिया गया है।

केंद्र सरकार ने जीएसटी कटौती में पेट्रोल की तरह ही डीजल कारों को भी राहत दी है। अब डीजल और डीजल-हाइब्रिड कारों पर भी 18% GST लगेगा।

Price Cut: सरकार ने नए GST स्लैब लागू करते हुए गाड़ियों पर लगने वाला टैक्स कम कर दिया है, जिससे आम ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है। पहले जहां कारों पर 28%-30% टैक्स लगता था, अब इसे घटाकर 18% कर दिया गया है। वहीं, बड़ी और लग्जरी कारों पर टैक्स 45%-50% से घटाकर अब 40% कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह बदलाव आपके लिए बड़ा फायदेमंद साबित हो सकता है।

पेट्रोल कारों पर सबसे बड़ी राहत

  • छोटी पेट्रोल कारों पर यह बदलाव सबसे असरदार है। अब सभी पेट्रोल, CNG, LPG और पेट्रोल-हाइब्रिड कारें, जिनकी लंबाई 4000mm तक और इंजन 1200cc (1.2 लीटर) तक का है, उन पर केवल 18% GST लगेगा। इसमें Hyundai i10, Tata Punch, Maruti Suzuki Swift, Hyundai Exter, Maruti Dzire, Tata Nexon जैसी पॉपुलर गाड़ियां शामिल हैं।
  • उदाहरण के लिए, अगर Maruti Swift की एक्स-शोरूम कीमत ₹6.49 लाख है, तो नए GST स्लैब के बाद इसकी कीमत करीब ₹65,000 कम हो सकती है। यानी अब हैचबैक और कॉम्पैक्ट SUV खरीदना पहले से कहीं ज्यादा सस्ता हो जाएगा।

डीजल कारें भी हुईं सस्ती

पेट्रोल की तरह ही डीजल कारों को भी राहत दी गई है। अब डीजल और डीजल-हाइब्रिड कारों पर भी 18% GST लगेगा, बशर्ते उनकी लंबाई 4000mm तक और इंजन 1500cc (1.5 लीटर) तक का हो। इस श्रेणी में Tata Altroz, Tata Nexon, Kia Sonet, Mahindra XUV300 जैसी गाड़ियां शामिल हैं। हालांकि बड़ी SUVs जैसे Mahindra Scorpio-N, Scorpio Classic, Toyota Fortuner, Kia Carens और MG Hector पर अब भी 40% GST लगेगा।

इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर कोई बदलाव नहीं

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पहले से लागू 5% GST में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी, EVs अब भी ग्राहकों के लिए सबसे किफायती विकल्प बने हुए हैं। इसके अलावा, कई राज्यों में EVs पर रोड टैक्स में छूट और सब्सिडी भी मिलती है, जिससे कुल लागत और घट जाती है।

छोटी कारें बनीं सबसे बेहतर डील

नए GST स्लैब को देखें तो सबसे ज्यादा फायदा 1.0L, 1.2L और 1.5L पेट्रोल और हाइब्रिड इंजनों वाली 4-मीटर तक की कारों में मिलेगा। इसी तरह, 1.5L तक इंजन वाली कॉम्पैक्ट डीजल कारें भी अब किफायती हो गई हैं। त्योहारी सीजन में अगर आप नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह पैसा बचाने का बेहतरीन मौका है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story