Car Tips: बारिश के बाद चेक करें गाड़ी के ये पार्ट्स, इन उपायों से हमेशा नई जैसी दिखेगी कार

बारिश के बाद चेक करें गाड़ी के ये पार्ट्स, इन उपायों से हमेशा नई जैसी दिखेगी कार
X
बारिश का मौसम गुजर जाने पर कार के वाइपर, टायर और ब्रेक पेड्स समेत अन्य पार्ट्स को जरूर चेक करें। इससे भविष्य के बड़े खर्चे से बचा जा सकता है।

Car Tips: भारत में इस साल का मानसून अब लगभग खत्म होने वाला है। बारिश थमने के बाद सड़कों से पानी तो सूख जाता है, लेकिन इसका असर आपकी कार पर लंबे समय तक बना रहता है। पूरे सीज़न में आपकी गाड़ी ने लगातार पानी, कीचड़ और मिट्टी का सामना किया होगा। ऐसे हालात इंजन से लेकर टायर और इंटीरियर तक को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

ऐसे में जरूरी है कि मॉनसून के बाद कार की सही देखभाल और सर्विसिंग की जाए। पोस्ट-मॉनसून कार मेंटेनेंस न सिर्फ आपकी गाड़ी को जंग से बचाता है, बल्कि उसकी लाइफ बढ़ाता है, ड्राइविंग को सुरक्षित बनाता है और गाड़ी को नई चमक देता है।

1. कार को अच्छे से धोएं

सबसे पहला कदम है गाड़ी को अच्छे से साफ करना। बारिश के पानी के दाग, कीचड़ और मिट्टी की परत बॉडी पर जम जाती है। इसके लिए कार शैम्पू का इस्तेमाल करें और खासतौर पर व्हील्स, अंडरकैरेज और कोनों को अच्छे से धोएं, जहां गंदगी सबसे ज्यादा जमा होती है।

2. टायर साफ करें और जांचें

बरसात के बाद टायरों की हालत जरूर चेक करें। इनमें क्रैक, कट या ज्यादा घिसावट तो नहीं है, इसे देखें। साथ ही टायर प्रेशर भी नापें। टायर को घुमा-घुमाकर साफ करें ताकि अंदर जमा कीचड़ और पत्थर निकल जाएं।

3. विंडशील्ड और वाइपर्स चेक करें

बारिश में सबसे ज्यादा काम वाइपर्स करते हैं। मॉनसून के बाद देखें कि वे सही से काम कर रहे हैं या नहीं। अगर रबर ब्लेड घिस चुके हों या फट गए हों, तो तुरंत बदल दें। ऐसा करने से विज़िबिलिटी बेहतर होगी और ड्राइविंग सुरक्षित।

4. ब्रेक सिस्टम की जांच

बारिश का पानी ब्रेक पैड्स पर असर डालता है। इसलिए पोस्ट-मॉनसून सर्विसिंग में ब्रेक पैड्स और ब्रेक सिस्टम की अच्छी तरह जांच करें। अगर पैड्स घिस गए हों, तो उन्हें बदलना सबसे सुरक्षित विकल्प है।

5. बैटरी और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स देखें

नमी और पानी इलेक्ट्रिकल सिस्टम को खराब कर सकते हैं। बैटरी टर्मिनल्स पर जंग तो नहीं लगी, इसे साफ करें। हेडलाइट्स, टेललाइट्स और ब्रेक लाइट्स सब चेक करें कि ठीक से काम कर रही हैं या नहीं।

6. इंटीरियर की सफाई

बारिश का असर कार के अंदर भी दिख सकता है। नमी और फंगस से बचाने के लिए डैशबोर्ड को साफ करें और पॉलिश लगाएं। सीट्स, अपहोल्स्ट्री और फ्लोर मैट्स को वैक्यूम क्लीनर से साफ करें। अगर कारपेट्स या मैट्स गीले हों तो उन्हें निकालकर धूप में अच्छी तरह सुखाएं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story