Tesla Model Y: सितंबर में इस इलेक्ट्रिक कार की 60 यूनिट बिकीं, 15 जुलाई को खुला था कंपनी का पहला शोरूम

X
सितंबर में टेस्ला की 60 यूनिट बिकीं
टेस्ला भारतीय बाजार में अपनी कार की डिलीवरी शुरू की थी। कंपनी अभी भारतीय बाजार में सिर्फ सिंगल मॉडल Y बेच रही है।
Over 60 Tesla Model Y Delivered in September 2025: टेस्ला भारतीय बाजार में अपनी कार की डिलीवरी शुरू की थी। कंपनी अभी भारतीय बाजार में सिर्फ सिंगल मॉडल Y बेच रही है। इस कार को सितंबर 2025 से 60 से ज्यादा ग्राहक मिले। जबकि, इसे अब तक 600 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग मिल चुकी है। 60 यूनिट की डिवीवरी कंपनी के लिए बेहतर शुरुआत है। कंपनी ने अपना पहला शोरूम 15 जुलाई को मुबंई में खोला था। यह कई एक्सटीरियर पेंट शेड्स और दो इंटीरियर थीम में उपलब्ध है। बता दें कि मॉडल Y की एक्स-शोरूम कीमतें वैरिएंट के आधार पर 59.89 लाख रुपए से 67.89 लाख रुपए तक हैं।
अब तक 600 यूनिट की बुकिंग मिल चुकी
- टेस्ला को भारतीय बाजार से केवल 600 बुकिंग के साथ ठंडा रिस्पॉन्स मिला है। जबकि कंपनी भारत में 2,500 यूनिट सालाना बेचने की प्लानिंग कर रही है।
- टेस्ला मॉडल Y को टेस्ला के चीनी प्लांट से देश में भेजा जा रहा है, जिससे आयात शुल्क और अन्य शुल्क लग रहे हैं। इस वजह से भी ग्राहकों के रिस्पॉन्स में कमी रही।
- कार की शुरुआती डिलीवरी फिलहाल मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम तक सीमित है। यूरोप जैसे अन्य बाजारों में भी टेस्ला को उम्मीद से कम बुकिंग्स मिल रही हैं।
टेस्ला मॉडल Y के फीचर्स की डिटेल
- टेस्ला मॉडल Y RWD की रेंज 500 किमी और लॉन्ग रेंज सिंगल चार्ज पर 622 किमी दौड़ती है।
- इस कार में 15.4 इंच का टचस्क्रीन मिसती है, जिससे गाड़ी का हर फंक्शन कंट्रोल होता है।
- कार में पीछे बैठने वाले पैसेंजर के लिए 7.2 इंच रियर स्क्रीन मिलती है, जो वीडियो देख सकते हैं।
- मॉडल Y में 5 लोगों के बैठने की जगह के साथ 2,130 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
- पूरा फोल्ड करने पर इसमें कैंपिंग गियर, सूटकेस, यहां तक कि छोटा फर्नीचर भी फिट हो सकता है।
- मॉडल Y में मल्टीपल एयरबैग्स, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
(मंजू कुमारी)
