Auto Sales: नवंबर में ऑटो इंडस्ट्री की धमाकेदार ग्रोथ, सभी सेगमेंट में बिक्री ने तोड़े रिकॉर्ड

नवंबर में ऑटो इंडस्ट्री की धमाकेदार ग्रोथ
Auto Sales: भारतीय ऑटो उद्योग के लिए नवंबर महीना बेहद खास रहा है। चाहे पैसेंजर व्हीकल (PV), टू-व्हीलर (2W), कमर्शियल व्हीकल (CV) या ट्रैक्टर सेगमेंट हो — सभी कैटेगरी में बिक्री उम्मीद से कहीं ज्यादा रही। डीलरों के चैनल चेक्स बताते हैं कि GST कटौती के बाद उपभोक्ताओं की खरीदारी इच्छा में तेज इजाफा हुआ, जिससे बाजार में एक सकारात्मक माहौल दिखाई दिया। खासतौर से कमर्शियल व्हीकल में रिकॉर्ड स्तर पर मांग बढ़ी, जबकि PV और टू-व्हीलर सेगमेंट में इंक्वायरी से कन्वर्जन रेट काफी सुधार हुआ।
पैसेंजर व्हीकल (PV) — Maruti Suzuki की दबदबा कायम
PV सेगमेंट में मारुति सुजुकी ने सबसे अधिक बिक्री की और बाजार में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। कंपनी ने नवंबर में 2.20 लाख यूनिट्स बेचे, जो पिछले साल की तुलना में 21.5% ज्यादा हैं। Hyundai Motors ने भी स्थिर प्रदर्शन करते हुए 66,000 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जिसमें 7.8% की ग्रोथ देखने को मिली। Mahindra ने PV सेगमेंट में 96,000 यूनिट्स बेचकर 21.4% की मजबूत वृद्धि हासिल की। Tata Motors की भी घरेलू बिक्री 55,000 यूनिट्स के साथ 17% बढ़ी।
टू-व्हीलर सेगमेंट — Hero, TVS और Royal Enfield ने मारी बाजी
टू-व्हीलर सेगमेंट में Hero MotoCorp ने सबसे अधिक बिक्री की। कंपनी ने 5.8 लाख यूनिट्स बेचे और 26% की उल्लेखनीय वृद्धि प्राप्त की। TVS Motor ने भी जोरदार प्रदर्शन किया और 4.89 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ 25% की ग्रोथ दर्ज की। Royal Enfield (Eicher Motors) ने 1.03 लाख यूनिट्स बेचे, जिससे कंपनी की सालाना वृद्धि 25% तक पहुंच गई। Bajaj Auto की कुल बिक्री 4.5 लाख यूनिट्स रही, जिसमें 7% ग्रोथ शामिल थी।
कमर्शियल व्हीकल (CV) — सबसे बड़ा उछाल
नवंबर 2025 में CV सेगमेंट सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। GST कटौती के बाद ऑपरेटिंग कॉस्ट कम होने से खरीदारों ने रिकॉर्ड स्तर पर ऑर्डर दिए। इस सेगमेंट में Eicher Motors ने 7,400 यूनिट्स बेचकर 33% की ग्रोथ हासिल की। Ashok Leyland की बिक्री 17,100 यूनिट्स रही और कंपनी ने 21% वृद्धि दर्ज की। Tata Motors ने 31,300 यूनिट्स बेचकर 13% की ग्रोथ के साथ बाजार में स्थिर रफ्तार बनाए रखी।
ट्रैक्टर सेगमेंट — ग्रामीण बाजार की मजबूती
ग्रामीण इलाकों से मिली अच्छी मांग ने ट्रैक्टर सेगमेंट को सहारा दिया। Mahindra ने 36,500 यूनिट्स बेचकर 9.4% की ग्रोथ दर्ज की, जबकि Escorts Kubota की बिक्री 9,500 यूनिट्स रही और कंपनी ने 5.9% की बढ़त दिखाई। कृषि गतिविधियों की स्थिरता और ग्रामीण आय में सुधार ट्रैक्टर उद्योग के लिए सकारात्मक संकेत दे रहे हैं।
2026 को लेकर बढ़ी उम्मीदें
ऑटोमोबाइल सेक्टर के एक्सपर्ट्स का मानना है कि GST कटौती और बेहतर आर्थिक माहौल के चलते आने वाले महीनों में भी इस ग्रोथ को बरकरार रखा जा सकता है। कंपनियों को उम्मीद है कि 2026 की शुरुआत भी इसी तेजी के साथ होगी। ऑटो इंडस्ट्री अब नए साल को लेकर पहले से कहीं अधिक आशावादी नजर आ रही है।
(मंजू कुमारी)
