Nissan Magnite: 16 दिसंबर तक ये SUV खरीदने पर मिलेगा 1 लाख रुपए का फायदा, जानिए पूरा ऑफर

X
इस साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो चुका है। इस महीने निसान अपनी मैग्नाइट SUV पर 1 लाख रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है।
Nissan Magnite Rs 1 Lakh Benefit In December 2025: इस साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो चुका है। इस महीने निसान अपनी मैग्नाइट SUV पर 1 लाख रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। कंपनी ने दिसंबर एक्सचेंज कार्निवल शुरू किया है। जिसके चलते कोई ग्राहक 16 दिसंबर तक इस कार को बुक करता है तब उसे 1 लाख रुपए तक का फायदा मिलेगा। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.62 लाख रुपए है। कंपनी इस पर 10 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है। अपने सेगमेंट में इसका मुकाबला किआ सोनेट, महिंद्रा XUV 3XO, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, मारुति ब्रेजा जैसे मॉडल से होता है।
निसान मैग्नाइट के इंजन ऑप्शन
- मैग्नाइट में 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
- पहला इंजन 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है।
- इसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है।
- इतना ही नहीं, ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल या CVT के साथ भी खरीदा जा सकता है।
- इसमें 360 डिग्री लेदर टच मिलता है। इसमें हीट इंसुलेशन कोटिंग वाली सीट मिलती हैं।
निसान मैग्नाइट के फीचर्स-स्पेसिफिकेशंस
- इसमें वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, अराउंड व्यू मॉनिटर, न्यू i Key, वॉक अवे लॉक, रिमोट इंजन स्टार्ट इन 60 मीटर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
- क्लीन एयर के लिए इसमें कंपनी ने एडवांस एयर फिल्टर लगाया है। ऑटो डिम फ्रेमलेस IRVM (Inside Rear-View Mirror) इसको और खास बनाते हैं।
- सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें 4 एम्बिएंट लाइटिंग है। इसमें 540 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।
ग्लोबल NCAP में मिली 5-स्टार रेटिंग
- मैग्नाइट के सेफ्टी पैकेज की बात करें तो इसके रिवाइज्ड मॉडल में 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे कई जरूरी चेंजेस किए हैं।
- मैग्नाइट दक्षिण अफ्रीका में बेची गई पहली ऐसी गाड़ी बन गई जिसे मौजूदा ग्लोबल NCAP परीक्षण मानकों के तहत एडल्ट सेफ्टी रेटिंग के लिए 5-स्टार मिले हैं।
- चाइल्ड सेफ्टी के लिए इसे 3-स्टार मिले हैं। बता दें कि मैग्नाइट के पिछले वर्जन में 2 एयरबैग स्टैंडर्ड थे, जिसके चलते इसे सिर्फ 2-स्टार रेटिंग मिली थी।
(मंजू कुमारी)
